डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन.
अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रूस में व्लादीमिर पुतिन के साथ हुए सम्मेलन के दौरान रूस की आलोचना नहीं करने को लेकर हमला बोला.
वरिष्ठ रिपब्लिकन सिनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि ट्रंप ने 2016 चुनाव में कथित तौर पर दखल देने के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने का ‘अवसर ’ गंवा दिया. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हेलसिंकी सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ विश्व कप की एक फुटबॉल उनकी ओर उछालकर माहौल को हल्का करने की कोशिश की.
ट्रंप ने पुतिन को रूस में सफलतापूर्वक फुटबॉल विश्व कप के आयोजन की बधाई दी. इसके अलावा इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति ने ट्रंप को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित नए नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन के बाद भी रूस की ओर से यूक्रेन के जरिए होने वाली गैस की आपूर्ति जारी रहेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement