लास वेगास में कॉन्सर्ट का आनंद ले रहे थे लोग और फायरिंग होने लगी.. वीडियो वायरल
अमेरिका के लास वेगास में अंधाधुध फायरिंग में, खबर लिखे जाने तक, 2 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. एक संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है. बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी के बाद जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें मंडाले बे कसीनो के आसपास लोगों को दौड़ते भागते देखा जा रहा है. इसमें पहले तो लोगों को कॉन्सर्ट का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है लेकिन कुछ ही देर बाद ऑटोमेटिक गन फायरिंग की आवाजें सुनाई देनी शुरू होती हैं.
Terrifying scene as concert goers attend to injured while gunman opens fire at Mandalay Bay resort in Las Vegas. pic.twitter.com/3bisNIjur2
— Josh Caplan (@joshdcaplan) 2 October 2017
अधिकारियों ने लास वेगास स्ट्रीप के हिस्सों को बंद कर दिया है. अधिकारी अडेन ओकम्पो गोमेज ने बताया कि पुलिस अधिकारी मंडाले बे होटल और कैसिनो के निकट घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
Advertisement
Advertisement