पेइचिंग में खुलेगा दुनिया का सबसे बड़ा यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क (Universal Theme Park)
यूनिवर्सल पेइचिंग रिजॉर्ट (Universal Beijing Resort) के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की गई कि यूनिवर्सल पेइचिंग रिजॉर्ट 2021 में आधिकारिक रूप से खुलेगा. यूनिवर्सल पेइचिंग रिजॉर्ट पेइचिंग के दक्षिण-पूर्व में स्थित है, जो कुल 120 हेक्टेयर में फैला हुआ है. पेइचिंग यूनिवर्सल स्टूडियो दुनिया का पांचवां और एशिया का तीसरा यूनिवर्सल स्टूडियो है.
The Universal Beijing Resort has announced the park will open in 2021, bringing China another major international theme park. #China#Beijing#UniversalThemeParkpic.twitter.com/NuhygFlslw
— Global Analytica (@AnalyticaGlobal) September 18, 2019
इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद वह अमेरिका के यूनिवर्सल स्टूडियो को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे बड़ा यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क बनेगा.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पेइचिंग यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क में हॉलीवुड (Hollywood), जुरासिक पार्क (Jurassic Park), वॉटर वल्र्ड (Water World), कुंगफू पांडा (Kung Fu Panda), हैरी पॉटर का मैजिक वल्र्ड (Magic World), ट्रांसफॉर्मर्स (Transformers) और मिनियन पार्क (Minion Park) कुल सात स्थल शामिल होंगे.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
समुद्र में मिली 'डायनासोर मछली', Photo देख लोग बोले - कितनी डरावनी है ये
दिल्ली से प्लेन ने भरी उड़ान, इस्तांबुल पहुंची फ्लाइट तो सभी यात्रियों का सामान था गायब
भारतीय शख्स Uber में ढूंढ निकाला बग, कैब कंपनी ने इनाम में दिए 4.6 लाख रुपये
Advertisement
Advertisement