संयुक्त अरब अमीरात की एक करोड़ आबादी में से एक चौथाई यानी करीब 25 लाख लोगों को पहले ही टीका लगाया जा चुका है. यह इजरायल के बाद टीकाकरण की सबसे तेज रफ्तार है
Google, US में अपने ऑफिसों में कोविड के सामूहिक टीकाकरण के लिए जगह दे रहा है. सुंदर पिचाई ने इसकी घोषणा की है. कंपनी ने कुछ दूसरे देशों में भी यह विकल्प रखा है.
Oxfam ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुनियाभर में मार्च 18 से दिसंबर 31, 2020 दुनिया के 10 पहले अरबपतियों की संपत्ति में 540 बिलियन डॉलर का इज़ाफा हुआ है. ऐसा अनुमान है कि इस दौरान कम से कम 200 मिलियन से 500 मिलियन लोग गरीब हो गए हैं.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ब्रिटेन, ब्राजील, आयरलैंड और यूरोप के गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध को फिर से लागू करने की घोषणा करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी करके इन प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की थी.
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist Party) के पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) के नेतृत्व वाले गुट ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. प्रधानमंत्री ओली द्वारा संसद को भंग करने के फैसले को लेकर लगातार बढ़ रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच विरोधी गुट ने ये कदम उठाया है.
खनिकों को निकालने के लिए करीब 70 टन मलबे को हटाना होगा और इसमें 15 दिन का समय लग सकता है.10 खनिकों को भोजन, मेडिकल सामग्री, कंबल और अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बडे आलोचक और धुर विरोधी नवलनी को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, जब वह जर्मनी से मॉस्को लौटे. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में हो रहा प्रदर्शन शनिवार को और फैल गया. रूस के 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन किया गया. राजधानी मॉस्को में प्रदर्शनकारियों ने पुश्किन स्क्वायर का घेराव किया.
डरबन में क्लेयर एस्टेट क्रिमेटोरियम में प्रबंधक प्रदीप रामलाल ने ऐसा करने वाले पुजारियों की निंदा की है. दक्षिण अफ्रीका में हिंदू धर्म एसोसिएशन के सदस्य रामलाल ने कहा कि उन्हें ऐसे अनेक परिवारों से अंत्येष्टि के लिए पुजारियों द्वारा अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायतें मिली हैं, जिनके किसी परिजन का कोविड-19 के चलते निधन हो गया.
कोविड-19 के टीके की दो खुराक के बीच 12 हफ्ते का अंतर रखने को लेकर यहां बहस छिड़ गई है. ब्रिटेन की सरकार के इस कदम उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीके की कम से कम पहली खुराक देना है.
पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में जारी तनाव को लेकर भारत (India) और चीन (China) के बीच कोर कमांडर स्तर की 9 वें दौर की बातचीत चुशूल के दूसरी तरफ चीन के मोलडो में रविवार को सुबह 9.30 बजे से होगी. इस वार्ता को लेकर दोनों देशों के बीच कोशिशें चल रही थीं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि भारत और चीन ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर-स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए हुए हैं.
इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि माल्या ने ब्रिटेन में शरण मांगी थी, जिसकी जानकारी की ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है. माल्या के बैरिस्टर फिलिप मार्शल ने अदालत में कहा, “प्रत्यर्पण की प्रक्रिया बरकरार है लेकिन वह (माल्या) अभी इसलिये यहां हैं क्योंकि उन्होंने यहां रहने के लिये एक और विकल्प आजमाते हुए गृह मंत्री प्रीति पटेल से गुहार लगाई है.”
भारत ने UN में पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. भारत ने कहा है कि विडंबना है कि जिस देश में मंदिर पर हमला हुआ, वह शांति पर संरा के प्रस्ताव में सह-प्रायोजक है.
बुधवार को जब डॉगी का मालिक केमल सेंटर्क व्हील चेयर पर अस्पताल के गेट से बाहर निकला तब बोनकुक उसे देखकर उनके साथ वापस घर चला गया. जैसे ही व्हीलचेयर पर केमल आए, डॉगी दौड़कर उसके पीछे-पीछे भागने लगा और अपना प्यार जताने लगा.
अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बन कर इतिहास रचने वाली कमला हैरिस ने कहा है कि उनकी मां ने लगातार उन पर अपना भरोसा बनाए रखा और उनके इस भरोसे ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
ट्विटर ने अमेरिका स्थित चीनी दूतावास के अकाउंट को लॉक कर दिया, क्योंकि इसमें दावा किया गया था कि चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर महिलाओं की सोच बंधनों से मुक्त हो गई है और अब वह सिर्फ 'बच्चा पैदा करने वाली मशीन' नहीं हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्यभार संभालते ही देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में फिर से शामिल कराने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
जो बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘बहुत उदार’ पत्र लिखा है. हालांकि, उन्होंने चिट्ठी की बातों को बहुत निजी बताते हुए उसकी सामग्री साझा करने से इनकार कर दिया.
अमेरिका में 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने शपथ ले ली है. भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. जैसा कि पहले से ही मानाजा रहा था कि बाइडेन शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के कुछ फैसले पलट देंगे, वैसा ही हुआ.