
रजत पदक विजेता राहुल अवारे
खास बातें
- राहुल ने फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को हराया
- राहुल अवारे की 15-7 से मात देकर जीत
- भारत की झोली में 13वां स्वर्ण पदक डाला राहुल ने
भारत के कुश्ती पहलवान राहुल अवारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन गुरुवार को भारत की झोली में 13वां स्वर्ण पदक डाल दिया. इस पहलवान ने 57 किग्रा के फ्रीस्टाइल वर्ग में आखिरी चंद सेकेंडों में बाजी पलटते हुए कनाडाई स्टीवन ताकाहाशी को हराया. राहुल ने प्रतिद्वंद्वी को 15-7 से मात दी.
Rahul Aware wins the 13th Gold for India!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
Congratulations CHAMP#GC2018#GC2018Wrestling#IndiaAtCWG#CommonwealthGames2018#CWG18pic.twitter.com/3ruulnyjla
इसके बाद राहुल ने भी ताकाहाशी पर दबाव बनाया और उन्हें रोल करते हुए छह अंक ले लिए थे. कनाडा के पहलवान ने भी हार नहीं मानी और राहुल को अच्छी टक्कर देते हुए दो अंक लिए और 6-6 से बराबरी कर ली
राहुल ने भी अपनी तकनीक को अपनाते हुए एक बार फिर ताकाहाशी को पकड़ा और फिर रोल करते हुए तीन और अंक हासिल करते हुए 9-6 से बढ़त ले ली। यहां राहुल को दर्द की समस्या हुई, लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए उन्होंने वापसी की और दो अंक और हासिल किए।
मुकाबले की समाप्ति के लिए कुछ सेकेंड रह गए थे और एक बार फिर राहुल ने ताकाहाशी पर शिकंजा कस 15-6 से जीत हासिल कर भारत की झोली में 13वां स्वर्ण पदक डाल दिया।