गंगा से पकड़ी गई 18 किलो से ऊपर की मछली, बेचने पर मिले इतने पैसे

मंगलवार को हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जिले के उलूबेरिया (Uluberia) में 18 किलो 500 ग्राम की जंबो भेटकी मछली  (jumbo Bhetki fish) गंगा से पकड़ी गई है.

गंगा से पकड़ी गई 18 किलो से ऊपर की मछली, बेचने पर मिले इतने पैसे

खास बातें

  • मछली का वजन 18 किलो से ऊपर है.
  • हावड़ा जिले में पकड़ी गई है मछली.
  • मछली की कीमत 12 हजार से भी ऊपर है.
कोलकाता:

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जिले के उलूबेरिया (Uluberia) में मंगलवार को 18 किलो 500 ग्राम की जंबो भेटकी मछली  (jumbo Bhetki fish) गंगा से पकड़ी गई. खबर के मुताबिक सुबह के वक्त उलूबेरिया के स्थानीय निवासी तरुण बेरा अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गए थे जहां उन्होंने इस वजनदार मछली को पकड़ा.

तरुण ने जब कांटा लगाया तो उन्हें कांटे पर कुछ भार महसूस हुआ. जैसे ही उन्होंने कांटा खींचा उन्हें एक बहुत भारी मछली कांटे में फंसी हुई नज़र आई. बाद में जब मछली का वजन किया गया तो मछली का वजन 18 किलो 500 ग्राम पाया गया. 

ये भी पढ़ें- सड़क पर घूमता दिखा 'Dinosaur', देखते ही मची भगदड़, वायरल हुआ ये VIDEO

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाद में तरुण मछली को फुलेश्वर बाजार लेकर गए जहां उस मछली की नीलामी की गई. एक स्थानीय मछुवारे ने इस मछली को 12 हजार रुपये में खरीदा. मछुवारे का कहना है कि अब वह इस मछली को 13 से 14 हजार के दाम पर बेचेगा.