जानिए 2018 में किस महीने मिलेंगी ज्यादा छुट्टियां, देखिए और प्लान करें ट्रिप

साल 2018 आ चुका है. 2017 में आपने खूब पार्टी की होंगी, छुट्टियां मनाई होंगी, क्वालिटी टाइम स्पेंड किया होगा. अगर उसके बाद भी आपको लगता है कि कुछ चीजें छूट रही हैं तो आप 2018 में उसे पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस साल 15 लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे.

जानिए 2018 में किस महीने मिलेंगी ज्यादा छुट्टियां, देखिए और प्लान करें ट्रिप

नवंबर में मिलेंगी 9 दिन की छुट्टियां, पढ़ें 2018 की हॉलीडे लिस्ट

खास बातें

  • नवंबर में मिलेंगी 9 दिन की छुट्टियां, पढ़ें 2018 की हॉलीडे लिस्ट.
  • 2 मार्च को पड़ रही है होली और 29 मार्च को है महावीर जयंती.
  • 7 नवंबर को मनाई जाएगी दिवाली.
नई दिल्ली:

साल 2018 आ चुका है. 2017 में आपने खूब पार्टी की होंगी, छुट्टियां मनाई होंगी, क्वालिटी टाइम स्पेंड किया होगा. अगर उसके बाद भी आपको लगता है कि कुछ चीजें छूट रही हैं तो आप 2018 में उसे पूरा कर सकते हैं क्योंकि इस साल 15 लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे. जहां आप छुट्टियां मना सकते हैं और घूमने जा सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल की छुट्टियों की लिस्ट, जहां आप लंबी छुट्टियां मना सकते हैं. ध्यान रहें, इस साल आपको पहले ही टिकट बुक करानी पड़ेगी क्योंकि 2018 छुट्टियों से भरा है और काफी रश होने वाला है. 

न्यू ईयर आते ही WhatsApp ने दिया 'धोखा', लोग बोले- ''आधार से लिंक कराना पड़ेगा क्या...''
 

long weekends in india 2018

जनवरी में 22 तारीख को बसंत पंचमी है. उससे पहले शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 26 तारीख को गणतंत्र दिवस है जिसके बाद शनिवार और रविवार है यानी जनवरी में तीन दिन के दो वीकेंड हैं.

नए साल पर कैटरीना-अनुष्का के साथ फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे शाहरुख खान
 
long weekends in india 2018

फरवरी में 13 तारीख को महाशिवरात्री है. उस दिन मंगलवार है. शनिवार और रविवार के बाद आप सोमवार को छुट्टी ले सकते हैं. 

Happy New Year 2018: बायोपिक का रहेगा धमाल, बाल ठाकरे से लेकर मंटो तक दिखेंगे परदे पर
 
long weekends in india 2018

मार्च में एक तारीख को होलिका दहन है और दो तारीख को होली है. वहीं 3 और 4 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ेगा. वहीं 29 तारीख को महावीर जयंती है और 30 तारीख को गुड फ्राइडे है 31 और 1 अप्रैल को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में इस तरह पत्नी के साथ मनाया न्यू ईयर
 
long weekends in india 2018

अप्रैल में 28 और 29 तारीख को शनिवार और रविवार है 30 को बुद्ध पूर्निमा और 1 मई को लेबर डे है.

अमिताभ बच्चन ने Grand Daughters के साथ मनाया नए साल का जश्न, पोती से मिला स्पेशल गिफ्ट
 
long weekends in india 2018

मई में कोई लंबा वीकेंड नहीं है. 1 तारीख को लेबर डे ही पड़ रहा है.

पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा, सोशल मीडिया में शुभकामना संदेशों की 'बाढ़'
 
long weekends in india 2018

जून में 15 तारीख को ईद है 16 और 17 शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
 
long weekends in india 2018

जुलाई में कोई बड़ा वीकेंड नहीं है.
 
long weekends in india 2018

अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस है 16 को आप छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 17 तारीख को पार्सियों का न्यू ईयर है और 18-19 को शनिवार और रविवार है. 22 तारीख को ईद-उल-अदा है. 23 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 24 को ओनम है और 25-26 को शनिवार और रविवार है.
 
long weekends in india 2018

1 और 2 सितंबर को शनिवार-रविवार है और 3 सितंबर को जन्माष्ठमी है और 13 तारीख को गणेश चतुर्थी है 14 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 15-16 शनिवार और रविवार है.
 
long weekends in india 2018

29 और 30 सितंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है 1 तारीख को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. 18 तारीख को राम नवमी और 19 को दशहरा है 20 और 21 को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
 
long weekends in india 2018

नवंबर में लगातार 9 छुट्टियां हैं. 3 और 4 नवंबर को शनिवार-रविवार है. 5 तारीख को धनतेरस है 6 तारीख को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 7 तारीख की दीवाली है 8 को गोवरधन पूजा 9 को भाई दूज और 10-11 नवंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है.
 
long weekends in india 2018

दिसंबर में 22 और 23 दिसंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 24 को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि 25 तारीख को क्रिसमस है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com