रोड्रिगो फ्रेन्को ने इस बात को स्वीकार किया कि इससे पहले वह 20 किंग कोबरा ला चुका है
अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरासांप बरामद किए इनको तस्करी कर लाया गया था. यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर जारी एक बयान में जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस मामले में एक शख्स रोड्रिगो फ्रेन्को को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 2-2 फिट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक पैकेट में इन सभी जीवों को हांककांग से भेजा गया था. रोड्रिगो फ्रेन्कों को पकड़ने के लिए कस्टम एजेंटों ने कोबरा वाले तीनों केन को हटाकर कछुए वाले पैकेट उसके घर भेज दिए. जब उसने इन पैकेटों को रिसीव कर लिया तो कस्टम अधिकारियों ने सर्च वारंट लेकर उसके पूरे घर की तलाशी ली.
चौंकाने वाला नजारा दिखा..Monterey Park man arrested on federal charges of smuggling king cobras into U.S. https://t.co/K4pkSisprmpic.twitter.com/j1UweVAEwb
— US Attorney L.A. (@CDCANews) July 25, 2017
Video : वीआईपी-2 के कलाकार काजोल और धनुष से ख़ास मुलाकात
Advertisement
Advertisement