ऑस्ट्रिया के इस होटल में रह गई थी हिटलर की हाफपैंट, अब 3 लाख रुपये में होगी नीलामी

अमेरिका में होने वाली एक नीलामी के दौरान जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के एक जोड़े बॉक्सर शॉर्ट्स (हाफपैंट) की नीलामी होगी.

ऑस्ट्रिया के इस होटल में रह गई थी हिटलर की हाफपैंट, अब 3 लाख रुपये में होगी नीलामी

हिटलर के नामाक्षर वाली सफेद कमीज और उसके ग्लोब की भी नीलामी होगी.

खास बातें

  • ऑस्ट्रिया के पार्कहोटल ग्राज होटल में छूटा था बॉक्सर
  • हाफपैंट की लंबाई 19 इंच है और इसकी कमर की चौड़ाई 39 इंच है
  • इस पैंट पर हिटलर के नामाक्षर 'ए.एच.' भी दर्ज है
न्यूयॉर्क:

अमेरिका में होने वाली एक नीलामी के दौरान जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के एक जोड़े बॉक्सर शॉर्ट्स (हाफपैंट) की नीलामी होगी. इस हाफपैंट के 5,000 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) में बिकने की उम्मीद है. अमेरिका के लेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शन्स के अनुसार सफेद रंग की धारी वाले शॉर्ट्स की लंबाई 19 इंच है. इसके कमर की चौड़ाई 39 इंच है. इस पर हिटलर के नामाक्षर 'ए.एच.' भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें : एडोल्फ हिटलर का टेलीफोन 2,40,000 डॉलर से अधिक राशि में हुआ नीलाम

ऑस्ट्रिया के पार्कहोटल ग्राज होटल में छूटा था बॉक्सर
उसके ये बॉक्सर ऑस्ट्रिया के पार्कहोटल ग्राज होटल में रह गए थे. वहां हिटलर 1938 में ठहरा था. नोटरी वाले पत्र के जरिये बॉक्सर भेजने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह पार्कहोटल ग्राज के पूर्व मालिक का पोता है. हिटलर इस होटल में अप्रैल 1938 को ठहरा था. हिटलर की आत्मकथा 'मेन केम्फ' की हस्ताक्षरित दुर्लभ प्रति को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें :नीलाम होगी हिटलर के जिक्र वाली आइंस्टीन की चिट्ठी, जानें क्या है इसमें खास....

VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो : भारतीय राजनीति में हिटलर! 
13 सितंबर को शुरू होगी नीलामी
इसके अलावा हिटलर के नामाक्षर वाली सफेद कमीज और उसके ग्लोब की नीलामी भी की जाएगी. इस ऑनलाइन नीलामी की शुरुआत 13 सितंबर को होगी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com