यह ख़बर 09 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बुध ग्रह के समीप खड़ा है एलियन अंतरिक्ष यान?

खास बातें

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक फुटेज में बुध ग्रह के समीप इसी ग्रह जितना बड़ा पदार्थ नजर आया है, जिसके बारे में एलियंस में दिलचस्पी रखने वालों का कहना है कि इस ग्रह के समीप खड़ा किया गया यह छद्म अंतरिक्षयान हो सकता है।
वाशिंगटन:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक फुटेज में बुध ग्रह के समीप इसी ग्रह जितना बड़ा पदार्थ नजर आया है, जिसके बारे में एलियंस में दिलचस्पी रखने वालों का कहना है कि इस ग्रह के समीप खड़ा किया गया यह छद्म अंतरिक्षयान हो सकता है। नासा के स्टीरियो अंतरिक्ष यान द्वारा सूर्य से निकलने वाली लपटों की तस्वीर लेने के क्रम में यह पदार्थ नजर आया है। फुटेज में प्लाज्मा और सूर्य की लपटों को बुध ग्रह से पदार्थ को हटाते हुए दिखाया गया है। एक यू-ट्यूब उपयोगकर्ता ने लिखा है, दोनों ओर से यह बेलनाकार है। यह मुझे जहाज सा दिखता है। यह छद्म हो सकता है। यह जहाज है, इसके अलावा इस रहस्यम वस्तु की कोई व्याख्या नहीं है। 'लाइव सांइस' के अनुसार हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि हमारे सौरमंडल में कोई एलियन दौड़ नहीं है। अमेरिकी नौसना अनुसंधान प्रयोगशाला के इंजीनियर नाथन रिच ने कहा कि यह रहस्यमय वस्तु एक दिन पहले की बुध ग्रह की तस्वीर है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com