हिटलर के पालतू मगरमच्छ की मौत, जानिए इसकी दिलचस्प कहानी

मॉस्को के चिड़ियाघर में एक मगरमच्छ की मौत हो गई है और वह 84 साल का था .

हिटलर के पालतू मगरमच्छ की मौत, जानिए इसकी दिलचस्प कहानी

हिटलर के पालतू मगरमच्छ की मौत

एडोल्फ हिलटर को किसी खास परिचय की जरूरत नहीं लेकिन एक बार फिर से वह सुर्खियों में है. मॉस्को से एक न्यूज आई है जिसे पढ़ने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को के चिड़ियाघर में एक मगरमच्छ की मौत हो गई है और वह 84 साल का था. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह एडोल्फ हिटलर का पालतू मगरमच्छ था. इस मगरमच्छ की मौत की खबर दुनिया में फैलते ही इससे जुड़ी कई दिलचस्प कहानी भी सामने आ रही हैं.

मॉस्को चिड़ियाघर के मुताबिक इस मगरमच्छ का नाम सैटर्न है. इसका जन्म अमेरिका में हुआ था. लेकिन बाद में इसे बर्लिन के चिड़ियाघर में भेजा गया. लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस चिड़ियाघर पर बम गिराया गया था, उसके बाद इसे कुछ दिन तक छिपा कर रखा गया. लेकिन बाद में ब्रिटिश सैनिकों द्वारा इसे ढूंढ कर निकाला गया और इस सोवियत संघ को दे दिया गया. और तब से यह मगरमच्छ रूस की राजधानी मॉस्को के चिड़ियाघर में ही रह रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com