Amazon, Flipkart इस साल दे रहे हैं धमाकेदार डील्स, इन चीजों पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

अमेजन (Amazon) की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (Great Indian Festival) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ‘बिग बिलियन डेज’ (The Big Billion Days) सेल 29 सितंबर से शुरू होकर चार अक्टूबर तक चलेगी.

Amazon, Flipkart इस साल दे रहे हैं धमाकेदार डील्स, इन चीजों पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Amazon, Flipkart इस साल दे रहे हैं धमाकेदार डील्स.

अमेजन (Amazon) की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' (Great Indian Festival) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ‘बिग बिलियन डेज' (The Big Billion Days) सेल 29 सितंबर से शुरू होकर चार अक्टूबर तक चलेगी. दोनों ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स भारी छूट और आकर्षक कीमतों की पेशकश कर ग्राहकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अमेजन (Amazon) की 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के जरिए ग्राहकों को कैशबैक, कूपन्स और आकर्षित ईएमआई ऑप्शन्स देने का वादा किया है. वहीं, दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट (Flipkart) की 'बिग बिलियन डेज' के जरिए ग्राहकों को फ्री डिलिवरी, बाय नाउ पे लेटर प्लान, लिमिटिड एडीशन न्यू लॉन्चिज और 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर देने का वादा किया है. इस साल की फेस्टिवल सीजन सेल में अमेजन और फ्लिपकार्ट की सीधी टक्कर है. दोनों धमाकेदार डील्स देकर ग्राहकों को आर्षित करने के प्लान में है.

Diwali With Mi Sale: Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 Pro सहित कई शाओमी फोन पर छूट

अमेजन सेल (Amazon Sale) की कुछ प्रमुख बातें, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए:

4kjrdouc


* अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 28 सितंबर रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी.
* एप डाउनलोड करने वालों को 5 लाख तक का पुरुस्कार जीतने का मौका मिलेगा.
* मोबाइल पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट और ऑनलाइन फैशन स्टोर पर 90 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
* 88 और 99 रुपये में छोटे घरेलू सामान मिलेंगे.
* अमेजन वेबसाइट का कहना है कि नए गैजेट्स और इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्स पर बोनस ऑफर की योजना भी बनाई जा रही है.

त्यौहारी मौसम में Amazon ने दिया 90,000 लोगों को रोजगार का मौका

फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) की कुछ प्रमुख बातें:

hh7mdifo


* पहले दिन फ्लिपकार्ट अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट देगा.
* फ्लिपकार्ट ग्रांड स्टील्स ऑफर में कपड़े, बैग्स और शूज पर जबरदस्त डिस्काउंट देगा.
* समय-समय पर क्रेजी डील्स, फ्लैश सेल और बियॉन्ड अमेजिंग डील्स ऑफर आते रहेंगे. जहां महंगे आइटम भी सस्ते दामों पर मिलेंगे.
* 29 और 30 सितंबर को रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक "Rush hours" सेल रहेगी.

Amazon Great Indian Festival 2019: अमेजन सेल में OnePlus 7 Pro, Galaxy M30 समेत कई स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट

 
फ्लिपकार्ट ने कहा है कि उसने 50 हजार लोगों को रोजगार दिया
फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने अपनी ग्राहक सहायता, लॉजिस्टिक, आपूर्ति श्रृंखला में 50,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया है. फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसकी सेल के दौरान विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे. इस प्रकार सेल के दौरान उसके साथ काम कर रहे लोगों की संख्या साढ़े छह लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेजन ने भी मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने आपूर्ति केंद्रों, सामान को छांटने वाले केंद्रों, डिलीवरी केंद्रों और सहयोगी नेटवर्क एवं ग्राहक देखभाल सेवा क्षेत्र में 90,000 लोगों को अस्थायी आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया है. इसका मकसद लोगों को सामान की समय से आपूर्ति और ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करना है.