अमेरिका का एक जांबाज अकेले अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बना, ऐसे पूरा किया सपना

अमेरिका का एक जांबाज किसी तरह की मदद के बगैर अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है.

अमेरिका का एक जांबाज अकेले अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बना, ऐसे पूरा किया सपना

वाशिंगटन. अमेरिका का एक जांबाज किसी तरह की मदद के बगैर अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है. कोलिन ओ'ब्रैडी (33) को उत्तर से दक्षिण तक बर्फ की चादर से ढके इस महाद्वीप की करीब 1,600 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में 54 दिन लगे. अंतिम 77.5 मील की यात्रा 32 घंटे में पूरी करने के बाद ओ'ब्रैडी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने अकेले अंटार्कटिका महाद्वीप को पार करने वाला इतिहास में पहला व्यक्ति बनने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.'

भारत-पाक के बीच करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का अमेरिका ने किया स्वागत, दिया ये बयान

उन्होंने लिखा, ‘हालांकि आखिरी 32 घंटे मेरी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण घंटे रहे लेकिन साथ ही वे अभी तक के सबसे अच्छे क्षण साबित हुए.' ओ'ब्रैडी और इंग्लैंड के सेना कैप्टन लुईस रुड (49) ने तीन नवंबर को अंटार्कटिक पार करने की यात्रा शुरू की थी. ओ'ब्रैडी बुधवार को प्रशांत महासागर पर रॉस आईस शेल्फ पर पहुंचे.

26/11 मुंबई हमला: आतंकी हमले के आरोपियों का सुराग देने वालों को अमेरिका देगा 50 लाख डॉलर का इनाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रुड उनसे एक या दो दिन पीछे हैं. साल 2016 में इंग्लैंड के एक सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हेनरी वोर्सली की अकेले अंटार्कटिका पार करने की कोशिश में मौत हो गई थी.