एक ऐसा ऐप जो मच्छरोंं को रखेगा आपसे दूर

फाइल फोटो

क्या आपने कभी सोचा था कि मच्छरों को भगाने के लिए आप मोबाइल ऐप ईजाद हो जाएगा? नहीं सोचा होगा। लेकिन ऐसा हो चुका है।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, हेर्टजैर नाम से अब एक ऐसा मोबाइल ऐप आ चुका है जो मच्छरों को भगाने में आपकी मदद करेगा। यह मोबाइल ऐप हाई फ्रीक्वेंसी की आवाजों के आधार पर काम करता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन से ऐसी आवाजें निकालेगा जो इंसानों को तो सुनाई नहीं देती लेकिन उनसे मच्छर परेशान हो जाते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन हाई फ्रीक्वेंसी आवाजों के कारण मच्छर आपके पासपास भी नहीं भटकेंगे। मच्छरों को भगाने के लिए इसकी आवाज कितनी तेज रखनी है, यह भी आप इसमें सेट कर सकते हैं। इस खबर के मुताबिक, यही ऐप कुत्ते-बिल्लियों को भी आपसे दूर रखेगा। इसमें कुत्ते-बिल्लियों को परेशान करने वाले साउंड्स भी है।