जम्मू-कश्मीर पर आनंद महिंद्रा ने किया Tweet, लिखा- 'कश्मीरियों की सुरक्षा की प्रार्थना कर सकते हैं...'

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट्स काफी वायरल होते हैं. जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती और राज्य के राजनेताओं की घर में नजरबंदी के बीच उन्होंने ट्वीट किया है.

जम्मू-कश्मीर पर आनंद महिंद्रा ने किया Tweet, लिखा- 'कश्मीरियों की सुरक्षा की प्रार्थना कर सकते हैं...'

जम्मू-कश्मीर पर आनंद महिंद्रा ने किया Tweet.

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट्स काफी वायरल होते हैं. जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती और राज्य के राजनेताओं की घर में नजरबंदी के बीच उन्होंने ट्वीट किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. पूरे देश में जम्मू-कश्मीर को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. ऐसे में आनंद महिंद्रा ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ट्वीट किया है. 

जम्मू कश्मीर: महबूबा और उमर नजरबंद, घाटी में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद, प्रमुख अधिकारियों को दिए गए सैटेलाइट फोन, 10 बड़ी बातें

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'दिखावा नहीं कर सकते कि यह सिर्फ एक आम सोमवार की सुबह है. पूरा देश कश्मीर के फैसले का इंतजार कर रहा है. वहां सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और एक ऐसे परिणाम के लिए जो राष्ट्र को मजबूत बनाए और भविष्य को और अधिक सकारात्मक बनाए.'

मैंने कश्मीर को लेकर पहले ही अगाह किया था, आज दिन खत्म होने तक हमें पता चल जाएगा अगर कोई बड़ी समस्या है तो : पी. चिदंबरम

जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं. कुछ अधिकारियों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं ताकि केंद्र सरकार को सूचना मिलती रहे. इससे पहले वहां 35 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनातगी की जा चुकी है.

राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- कश्मीर पर हर सवाल का जवाब दूंगा

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जम्मू-कश्मीर समस्या के समाधान को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने (Anupam Kher) अपने ट्वीट में लिखा कि कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है. बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) पीएम मोदी और मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की हमेशा से तारीफ करते रहे हैं. 

जम्मू-कश्मीर को लेकर इस एक्टर ने किया ट्वीट, कहा- सभी भारतीयों का कश्मीर पर हक होना चाहिए

रविवार की रात को पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्लाह और पीपल कॉन्फ्रेंड के सज्जाद लोन को घर में नजरबंद कर लिया गया है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि मुझे आज आधीरात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है. इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा.'

जानिए क्या है अनुच्छेद 35-ए? कश्मीर में इसे लेकर क्यों मचा है सियासी बवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं. कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है. अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है. यह रात लंबी होने वाली है.' उन्होंने कहा, ‘इतने मुश्किल वक्त में, मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जो भी हो हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे. जिस पर हमारा अधिकार है उसके लिए लड़ने के हमारे संकल्प को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती.'