यह ख़बर 13 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अरविंद केजरीवाल ने नर्सरी दाखिला हेल्पलाइन शुरू की

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नर्सरी दाखिला हेल्पलाइन की शुरुआत की, जहां अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

पिछले महीने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हेल्पलाइन के लिए (011-27352525) नंबर की घोषणा की थी। नर्सरी दाखिले बुधवार से शुरू होने वाले हैं।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के स्कूल पारदर्शी होने का विरोध क्यों कर रहे हैं। उनको उच्च न्यायालय में नहीं जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल 'चैरिटेबल सोसायटी' हैं और उनका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने एक बेव एप्लीकेशन डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ईडीयूडीईएल.एनआईसी.आईएन भी शुरू किया। इसके माध्यम से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी दाखिलों की जानकारी मिल सकेगी।

सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी का सपना आरामदेह जीवन का है और शिक्षा इस सपने का मूल आधार है। हेल्पलाइन से इस सपने को वास्तविकता मिलेगी।

सिसोदिया ने कहा कि एप्लीकेशन और हेल्पलाइन नंबर से दिल्ली के शिक्षा तंत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि अभिभावक अपनी शिकायत किसी भी स्कूल के बारे में दर्ज करा सकते हैं और उन्हें तीन कार्य दिवसों के भीतर दूर करा दिया जाएगा।