Aus Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने उड़ाया पाक बल्लेबाज का मजाक, बोले- 'सरफराज होता तो...' देखें Video

Australia Vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट (Aus Vs Pak 1st Test) ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिज्वान (Mohammad Rizwan) के साथ स्लेजिंग करते नजर आए. 

Aus Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने उड़ाया पाक बल्लेबाज का मजाक, बोले- 'सरफराज होता तो...' देखें Video

Aus Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने उड़ाया पाक बल्लेबाज का मजाक.

Australia Vs Pakistan 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट (Aus Vs Pak 1st Test) ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. पाकिस्तान सिर्फ 240 रन ही बना सका और ऑल आउट हो गया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी दिखे और पाक बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिज्वान (Mohammad Rizwan) के साथ स्लेजिंग करते नजर आए. 

AUS vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ आउट तो मचा बवाल, फैन्स बोले- 'Cheater है अंपायर...' देखें Video

मोहम्मद रिज्वान (Mohammad Rizwan) जैसे ही क्रीज पर पहुंचे तो पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब थी. पाकिस्तान 94 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था. मोहम्मद रिज्वान के पास स्कोर को आगे तक ले जाने की जिम्मेदारी थी. जैसे ही रिज्वान ने क्रीज पर कदम रखा तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेट कीपर टिम पेन (Tim Paine) ने जुबानी हमला शुरू कर दिया. नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे. वो पास खड़े साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) से कहते दिखे, ''सरफराज इन गेंदों पर चौका जड़ देता, स्वीप शॉट और सीधे चार रन.'' अगली ही गेंद पर रिज्वान ने तेज शॉट खेला, लेकिन कोई रन नहीं मिल सका. टिम पेन ने फिर मार्नस ने कहा, ''इससे खुशबू अच्छी आ रही है.''

एमएस धोनी की तरह इस कीपर ने दिया बल्लेबाज को चकमा, ऐसे उखाड़ दिया विकेट, देखें Video

देखें VIDEO:

बता दें, मोहम्मद रिज्वान ने 37 रन की पारी खेली. वो जिस तरह आउट हुए, उस पर बड़ा बवाल भी हो गया. पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर मोहम्मद रिज्वान (Mohammad Rizwan) आउट हो गए. जब अंपायर ने नो बॉल के लिए फैसला थर्ड अंपायर की तरफ भेजा तो उन्होंने भी आउट करार दिया. उनके मुताबिक बॉल बिलकुल ठीक थी. कमिंस के पैर लाइन के अंदर था. लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो लोग हैरान रह गए. दिग्गजों ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. 

MS Dhoni को ग्राउंड पर देख विराट कोहली का खिला चेहरा, पुरानी फोटो ट्वीट कर लिखा- 'पहचानो कौन?'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्रीज पर नहीं टिकने दिया और वक्त-वक्त पर विकेट लेते चले गए. पाकिस्तान को 240 रन पर ऑलआउट कर दिया. मिशेल स्टार्क ने 4, जोश हैजलवुड ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन असद शफीक ने बनाए.