वीडियो और तस्वीरें: 'बाहुबली' में विजुअल इफेक्ट्स कैसे शामिल किए गए थे, देखें

वीडियो और तस्वीरें: 'बाहुबली' में विजुअल इफेक्ट्स कैसे शामिल किए गए थे, देखें

Makuta VFX द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो से एक स्क्रीनशॉट

मल्टीलिंगुअल मल्टीकरोड़ फिल्म 'बाहुबली' तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और फ्रेंच में डब होकर रिलीज़ हुई थी और तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, लोगों के दिलोदिमाग पर भी छा गई थी। 10 जून 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म को आज यानी 31 अगस्त को 51 दिन पूरे हो गए हैं।

इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स देने वाली कंपनी मकुता वीएफएक्स (Makuta VFX) ने यूट्यूब पर वीड़ियो अपलोड किया है जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से इस शानदार बन पड़ी फिल्म को जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स दिए गए; कैसे कब क्या हुआ और कैसे कब क्या आपने देखा..।
 

Makuta VFX द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो से एक स्क्रीनशॉट

29 अगस्त 2015 को अपलोड किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक भले ही सवा लाख लोगों ने देखा हो.. लेकिन यह तेजी से वायरल हो रहा है।
 
Makuta VFX द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो से एक स्क्रीनशॉट

वीडियो में सांस रोक कर रख देने वाले दृश्यों के पीछे की 'विजुअल हकीकत' दिखाई गई है.. यह देखना भी उतना ही शानदार अनुभव लग रहा है जितना कि फिल्म देखना..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com