नाले में गिरा मां से बिछुड़ा हुआ हाथी का बच्चा, सेना ने बचाई जान

नाले में गिरा मां से बिछुड़ा हुआ हाथी का बच्चा, सेना ने बचाई जान

नई दिल्ली:

गुवाहाटी में कैंटोनमेंट के हथियार डिपो के पास हाथी का एक बच्चा अपनी मां से बिछड़कर नाले में गिर गया। उसी इलाके में गश्त करते सेना के जवानों की उस पर नजर पड़ी। पता चला कि वो घायल के होने के साथ-साथ भूखा भी है। उसे फल, पानी और आटा खाने को दिया गया।

हाथी के बच्चे के पैर में फ्रैक्चर
सेना के जवानों ने इस हाथी के छोटे बच्चे को बाहर निकाला। झुंड से अलग होकर नाले में गिरे इस हाथी के बच्चे का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। फिलहाल इसका इलाज चल रहा है और जो जब ये पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा, तो सेना के जवान इसे जंगल में छोड़ आएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2014 में भी सेना ने हाथी के बच्चे को बचाया था
शुक्रवार को जब गश्ती दल गुजर रहा था, तो उन्होंने देखा कि दर्द के मारे हाथी का बच्चा कराह रहा है। पेट्रोल कमांडर ने डिपो के कमांडर कर्नल संजीव वोहरा को सूचित किया। इसके बाद सेना ने वन विभाग के लोगों के साथ मिलकर इसे बाहर निकाला। असम में बिहू पर्व होने की वजह से जानवर का डॉक्टर नहीं मिला, तो सेना के जानवरों के डॉक्टर ने हाथी के इस बच्चे को दर्द कम करने का इंजेक्शन दिया, जिससे उसके काफी राहत मिली। ऐसी ही घटना 2014 में भी हुई थी, जब सेना की टीम ने तालाब में फंसे हाथी के छोटा बच्चा को निकाला था।