BBL 2020: राशिद खान ने जड़ा गजब का हेलीकॉप्टर शॉट, गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकाली गेंद - देखें Video

BBL 2020 AS Vs BH: राशिद खान (Rashid Khan) ने हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) मारकर गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

BBL 2020: राशिद खान ने जड़ा गजब का हेलीकॉप्टर शॉट, गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकाली गेंद - देखें Video

BBL 2020: राशिद खान ने जड़ा हेलीकॉप्टर शॉट, गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकाली गेंद - देखें Video

BBL 2020: बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट (Adelaide Strikers Vs Brisbane Heat) के बीच मुकाबला खेला गया. जिम्मी पियरसन (Jimmy Peirson) ने आखिरी तक कोशिश की, लेकिन वो अपनी टीम ब्रिसबेन को जीत नहीं दिला सके. यह रोमांचक मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीत लिया. मैच में अफगानी खिलाड़ी और रहस्यमयी गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) का जलवा रहा. एडिलेड की तरफ से खेलने वाले राशिद ने मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. लेकिन उन्होंने बल्ले से भी दम दिखाया. राशिद खान (Rashid Khan) ने हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) मारकर गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

टी-20 मुकाबले में हर रन का महत्व होता है और जब मुकाबला आखिरी गेंद तक जाए. ऐसा ही एडिलेड और ब्रिसबेन की बीच मुकाबले में. पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने 150 रन बनाए. आखिर में राशिद ने छोटी लेकिन किफायती पारी खेली. उन्होंने 5 गेंद पर 9 रन बनाए. लेकिन उसमें एक चौके उन्होंने शानदार अंदाज में जड़ा. जिसको देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया. 

जेवियर बार्टलेट के आखिरी ओवर में राशिद खान ने सामने की तरफ हेलीकॉप्टर शॉट खेला. उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद निकाली और चौका मारा. इस चौके की बदौलत टीम 150 के स्कोर तक पहुंच सका. 

Video के 23वें सेकंड से देखें राशिद खान का हेलीकॉप्टर शॉट:

151 रन का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट की शुरुआत खास नहीं रही. पांचवें ओवर में राशिद खान ने उनके ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट को चलता किया. उसके बाद उन्होंने डेन लॉरेंस को आउट किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जल्दी विकेट गिरने के बाद कप्तान जिम्मी पियरसन मैच को आखिर तक ले गए. उन्होंने 36 गेंद पर 69 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन मैच नहीं जिता सके. उनको दूसरी तरफ कोई साथ नहीं मिला. इसी के साथ एडिलेड दो रन से जीत गया.