BBL 2020: जा रहा था छक्का, फील्डर ने हवा में उड़कर ऐसे पकड़ी गेंद, तो गेंदबाज ने पकड़ लिया सिर... देखें Video

Big Bash League 2020: सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) ने शानदार अंदाज में छक्का रोका, जिसको देखकर गेंदबाज स्टीव ओ'कीफे (Steve O'Keefe) हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

BBL 2020: जा रहा था छक्का, फील्डर ने हवा में उड़कर ऐसे पकड़ी गेंद, तो गेंदबाज ने पकड़ लिया सिर... देखें Video

BBL 2020 HH Vs SS: फील्डर ने हवा में उड़कर ऐसे पकड़ी गेंद, तो गेंदबाज ने पकड़ लिया सिर... देखें Video

Big Bash League 2020: बिग बैश लीग 2020 (BBL 2020) का पहला मुकाबला होबार्ड हुर्रिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स (Hobart Hurricanes Vs Sydney Sixers) के बीच खेला गया. टिम डेविड (Tim David) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत होबार्ड हुर्रिकेन्स ने यह मुकाबला 16 रन से जीत लिया. टिम डेविड (Tim David) ने 33 गेंद पर 58 रन की शानदार पारी खेली, जिससे होबार्ड 178 रन बनाने में कामयाब रहा, जवाब में सिडनी सिर्फ 162 रन ही बना सका. सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) ने शानदार अंदाज में छक्का रोका, जिसको देखकर गेंदबाज स्टीव ओ'कीफे (Steve O'Keefe) हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

कोलिन इंगराम और टिम डेविड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. 14 ओवर में होबार्ड 113 रन बना चुका था. स्टीव ओ'कीफे ने इंगराम को बॉल डाली तो उन्होंने छक्के के लिए सामने गजब का शॉट खेला. गेंदबाज भी समझ चुका था कि यह छक्का जा रहा है, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे जॉर्डन सिल्क हवा में उड़े और शानदार अंदाज में छक्का रोका. उसको देखकर गेंदबाज ओ'कीफे ने भी हैरान होते हुए सिर पकड़ लिया. 

देखें Video:

सिडनी ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला लिया, जो कुछ हद तक सही साबित होता दिखा. होबार्ड के ओपनिंग बल्लेबाज शून्य पर चलते हुए. फिर कोलिन इंगराम और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को वापसी कराई. उसके बाद टिम डेविड ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया. होबार्ड 178 रन बनाने में कामयाब रहा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिडनी सिक्सर्स के लिए शुरुआत ठीक रही. जोश फिलिप के 1 रन पर आउट होने के बाद जैक एडवर्ड्स (47 रन) और जेम्स विन्स (67 रन) ने शानदार पारी खेली. लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाजी नहीं चल सका. गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर और रिले मेरेदिथ ने शानदार वापसी कराई. दोनों ने दो-दो विकेट लिए.