
BBL 2020 MS Vs HH: दो मिनट के Video में देखें मार्कस स्टॉइनिस का आतंक, छक्के-चौकों की बारिश कर ठोक दिए 97 रन
BBL 2020 MS Vs HH: बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ड हुर्रिकेन्स (Melbourne Stars Vs Hobart Hurricanes) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) की धमाकेदार पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया. मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) ने नाबाद 97 रन की पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जड़े. उनकी पारी ने सभी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने एक ओवर में झटके दो विकेट, तो विराट कोहली ने दिखाया ऐसा Attitude - देखें पूरा Video
Ind Vs Eng: अक्षर पटेल की रहस्यमयी गेंद में उलझे डोम सिब्ले, कैच लेकर पंत ने ऐसे मनाया जश्न - देखें Video
PSL 2021: अलीम दार ने दिया नॉट-आउट, खिलाड़ी ने लिया DRS, तो अंपायर ने किया कुछ ऐसा - देखें Video
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 183 रन बनाए. उनकी तरफ से मार्कस स्टॉइनिस ने 97 रन बनाए. उन्होंने हर गेंदबाज की पिटाई की. उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 97 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 26 रन और हिल्टन कार्टराइट ने 36 रन बनाए.
देखें Video:
Marcus Stoinis cleared the rope on the first delivery he faced, and hit seven sixes in his 55-ball 97.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2021
Full innings highlights HERE: https://t.co/RRZ5RT1ae1#BBL10pic.twitter.com/mQnh3U5k09
मेलबर्न की तरफ से सैम रेनबर्ड ने 2 विकेट लिए. बिली स्टेनलेक, एडम जैम्पा और लियाम हैचर ने 1-1 विकेट लिया. इस जीत के साथ ही मेलबर्न स्टार्स प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच चुका है. वहीं होबार्ड हुर्रिकेन्स तीसरे स्थान पर रहा.