एमसीडी चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी नेता का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज.
मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजे बुधवार यानी आज जाएंगे. दिल्ली में निकाय चुनाव में इस बार किसी बड़े चुनाव की तरह पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है (वोटों की गिणती देखें). 35 जगहों पर वोटों की गिनती हो रही है.केजरीवाल जी ने कहा है जी अगर हार गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे।हार तो उनकी निश्चित है इसलिए मैंने उपहार मे 2 ईंट भेजदी है,घर बैठ कर बजाते रहे pic.twitter.com/NHcm8a6f5b
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 25, 2017
Advertisement
Advertisement