कैमरे में कैद : जब अमेरिका के मोटल में घुस आया एक शेर...

अमेरिका के प्यूमा बोल्डर शहर में जब एक मोटल (हाईवे पर बना होटल) में शेर घुस आया तो जानिए क्या हुआ...

कैमरे में कैद : जब अमेरिका के मोटल में घुस आया एक शेर...

जब अमेरिका के मोटल में घुस आया एक शेर.

खास बातें

  • अमेरिका के मोटल में जब घुस आया शेर
  • मोटल के निगरानी कैमरों की फुटेज में कैद हुआ शेर
  • डर गए थे लोग, सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाएं
नई दिल्ली:

अमेरिका के कोलोराडो में वन्य अधिकारियों ने एक ऐसा रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक माउंटेन लायन, यानी प्यूमा बोल्डर शहर में एक मोटल (हाईवे पर बना होटल) में घुस जाता है... मोटल के निगरानी कैमरों की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, कैसे माउंटेन लायन खुले छोड़ दिए गए दरवाज़े से मोटल के भीतर घुस जाता है, और सौभाग्य से बिना कुछ किए ही जल्द वहां से बाहर निकल जाता है... इस फुटेज को कोलोराडो पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ ने सोमवार को शेयर किया, और स्थानीय लोगों व कोलोराडो आ रहे पर्यटकों को चेतावनी दी कि अपने दरवाज़े बंद रखें, और कुत्तों को बांधकर रखें...

 40 साल से गायब था यह शख्स, अब YouTube की मदद से परिवार से मिला

Daily Camera (http://www.dailycamera.com/news/boulder/ci_32145114/mountain-lion-caught-video-entering-boulder-motel) के अनुसार, यह घटना फुट ऑफ द माउंटेन मोटल में हुई.वीडियो में देखा जा सकता है कि माउंटेन लायन किसी चीज़ को देखकर भौंचक्का रह गया है. कोलोराडो पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ के प्रवक्ता जेसन क्ले ने Daily Camera को बताया कि माउंटेन लायन ने कुछ यात्रियों तथा उनके कुत्ते को देखा था...जेसन क्ले ने कहा, "उन लोगों ने अपने जानवर को बांधा हुआ था, जो अच्छा काम था, और वे माउंटेन लायन को देखते ही कमरे के भीतर चले गए थे... वहां कोई समस्या नहीं हुई, हालांकि वे लोग इसे देखकर डर ज़रूर गए थे..."

 समुद्र में खोया कैमरा 2 साल बाद मिला, ऑन किया तो फुल चार्ज और पानी की एक बूंद तक नहीं

आइए, आप भी वह वीडियो देख लीजिए...
 
Video from a week back of a mountain lion visiting a Boulder motel.

इस वीडियो पर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कई मज़ाकिया कमेंट और प्रतिक्रियाएं भी मिलीं...
 
Yikes. I only worry about mosquitos when leaving the door open. https://t.co/pkIsLqrjkn  
 
VIDEO: इवेंट में अचानक शेर ने कर दिया बच्ची पर हमला, फिर दिखा दिल दहला देने वाला नजारा

कोलोराडो पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ (https://cpw.state.co.us/learn/Pages/LivingwithWildlifeLion2.aspx) के मुताबिक, फ्रंट रेंज सहित कोलोराडो के अधिकतर हिस्से में माउंटेन लायन बहुतायत में हैं... इस राज्य में लगभग 7,000 माउंटेन लायन बसते हैं, इसलिए माउंटेन लायन का इंसानों के सामने आ जाना कोई नई बात नहीं है... इसी साल मार्च में एक वाइल्डलाइफ अधिकारी को एक रिहायशी इलाके में पेड़ की डाल पर सो रहे माउंटेन लायन को पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा था...

वीडियो-कुत्ते को घुमाने को लेकर दिल्ली के सफदरजंग इलाके में चली गोली 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com