मंत्री जी का ट्रेन में चोरी हो गया था बैग, केंद्र की उपलब्धियां पूछी तो मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्कूल शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsai S Tikam) अपने एक बयान से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अजीबोगरीब बयान दिया है.

मंत्री जी का ट्रेन में चोरी हो गया था बैग, केंद्र की उपलब्धियां पूछी तो मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

मंत्री जी का ट्रेन में चोरी हो गया था बैग, केंद्र की उपलब्धियां पूछी तो लगाया ये आरोप.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्कूल शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsai S Tikam) अपने एक बयान से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पीएम मोदी रेलवे में चोरी करा रहे हैं.' प्रेमसाय सिंह टेकाम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, 17 सितंबर को अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर करते हुए प्रेमसाय का बैग चोरी हो गया था. बैग चोरी होने पर वो पीएम नरेंद्र मोदी पर भड़क गए. 

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने काटा साइकिल वाले का 'चालान', जानिए Viral Video की सच्चाई

बुधवार को प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsai S Tikam) कोरिया जिले में थे. उनसे जब 100 दिन की मोदी सरकार की उप्लब्धियां पूछीं तो उन्होंने कहा- 'मोदी जी रेलवे में चोरी करवा रहे हैं और मंत्रियों का बैग चोरी करवा रहे हैं. यह उनकी उप्लब्धी है.' ANI ने इस वीडियो को शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: बिना टिकट यात्रा करने वालों पर मध्य रेलवे ने लिया एक्शन, वसूला गया 7.88 करोड़ रुपये का जुर्माना

देखें VIDEO:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, रायपुर से पेंड्रा रोड जाते समय मंत्री का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से चोरी हो गया था. बैग चोरी होने की खबर के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से बैग गायब है. पुलिस और जीआरपी बैग की खोज कर रही है.