Google ने Doodle बनाकर किया चाचा नेहरू को याद, Children's Day पर आप भी यू दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

Children’s Day Google Doodle 2018: पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था. बच्चे उनको चाचा नेहरू (Chacha Nehru) भी कहकर बुलाते हैं. स्कूलों में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है.

Google ने Doodle बनाकर किया चाचा नेहरू को याद, Children's Day पर आप भी यू दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

Happy Children’s Day 2018: इन मैसेजेस के जरिए दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली:

Children's Day Doodle 4 Google 2018 India Winner: हर साल 14 नवंबर (14 November) को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. उन्हीं की याद में बाल दिवस (Bal Diwas) मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार था. बच्चे उनको चाचा नेहरू (Chacha Nehru) भी कहकर बुलाते हैं. स्कूलों में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है. स्कूल में फंक्शन होते हैं. सभी बच्चों को टीचर्स और बाकी लोग इस दिन बाल दिवस की शुभकामनाएं देते थे. बड़े लोग भी बाल दिवस पर अपनी प्रोफाइल पर बचपन की तस्वीर लगाते हैं और एक-दूसरे को मैसेज के जरिए विश करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अपनी बचपन की यादों को ताजा करना चाहते हैं तो इन प्यारे मैसेजों से कर सकते हैं.

 
चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे
मां-बाप के हैं राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Happy Children's Day

 

ej7klrl

Bal Diwas



दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day

 
ejs2n99o

Bal Diwas


मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Happy Children's Day
63v6oukg

Bal Diwas


हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है
Happy Children's Day

 
9k8bha8o

Bal Diwas

 
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरुर जाना था
Happy Children's Day

 
6483p7l8

Bal Diwas


एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
Happy Children's Day

 
2c74gkog

Children's Day

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
Happy Children's Day

 
v2ioo798

Children's Day


मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
Happy Children's Day
049dg9mo

Children's Day


हम हैं इस भारत के बच्चे
हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम हैं सीधे सरल और सच्चे
Happy Children's Day

 
d1brodb

Children's Day


बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है.
Happy Children's Day
me00ikk8

Children's Day


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com