नदी में दिखाई दिया 65 फुट का रहस्यमयी 'राक्षस', बाहर निकाला तो... देखें VIDEO

चीन (China) के यांग्त्जी नदी (Yangtze River) में रहस्यमय काले रंग का क्रिएचर दिखाई दिया. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.

नदी में दिखाई दिया 65 फुट का रहस्यमयी 'राक्षस', बाहर निकाला तो... देखें VIDEO

नदी में दिखाई दिया 65 फुट का रहस्यमयी 'राक्षस', बाहर निकाला तो...

चीन (China) के यांग्त्जी नदी (Yangtze River) में रहस्यमय काले रंग का क्रिएचर दिखाई दिया. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. BBC की खबर के मुताबिक, पीयर वीडियो ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. जिसके 6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: दुबई में नौकरी के नाम पर 30 लगों से लाखों की ठगी, पैसे लेकर भेजा तो वहां हुआ ऐसा

सोशल मीडिया पर इस क्रिएचर को 'पानी का राक्षस' (Three Gorges Water Monster) कहा जा रहा था. हुबई प्रांत के थ्री जॉर्ज डेम में लहरों के बीच ये क्रिएचर नजर आया. कुछ ने अनुमान लगाया कि प्रदूषण में वृद्धि होने के कारण इसका जन्म हुआ है, दूसरों ने इसे एक पौराणिक राक्षस बताया.

ये भी पढ़ें: मंत्री जी का ट्रेन में चोरी हो गया था बैग, केंद्र की उपलब्धियां पूछी तो मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

The Guardian ने वैज्ञानिकों के हवाले से लिखते हुए इन थ्योरीज को बकवास बताया और कहा कि यह पानी में पाया जाने वाला विशालकाय सांप हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने काटा साइकिल वाले का 'चालान', जानिए Viral Video की सच्चाई

देखें VIDEO:

लेकिन जब इसे बाहर निकाला गया तो सभी हैरान रह गए. The Guardian के मुताबिक, इसे बाहर निकाला तो ये 65 फुट बड़ा एयरबैग निकला. एक नौका घाट पर काम करने वाले लोगों को काले ट्यूबिंग का एक लंबा टुकड़ा मिला, जो एक शिपयार्ड से छोड़ा गया था.

sas0hsr
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Shanghiist ने तस्वीरों को शेयर किया है. जिसे लोग पानी का राक्षस समझ रहे थे वो एक एयरबैग निकला. इस एयरबैग को जल्द ही डिस्पोज कर दिया जाएगा.