150 पाउंड का चीनी गुलदान 114,500 पाउंड में हुआ नीलाम

150 पाउंड का चीनी गुलदान 114,500 पाउंड में हुआ नीलाम

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

लंदन:

महज 150 पाउंड के बेहद सस्ते चीनीमिट्टी के बने एक चीनी गुलदान को ब्रिटेन में जब नीलामी के लिए उतारा गया तब इसकी बोली निर्धारित कीमत से 700 गुना अधिक यानी 114,500 पाउंड लगी।

चीनीमिट्टी के बने 19 सेंटीमीटर के इस गुलदान को वेल्स में पीटर फ्रैंसीस नीलामी घर द्वारा चीन के एक ऑनलाइन खरीददार को बेचा गया। इस गुलदान का हैंडल हाथी के सिर की आकृति में बना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह गुलदान लंदन में एक संग्रहकर्ता के घर से मिले हजारों चीनी पात्रों और कलाकृतियों के संग्रह का हिस्सा है जिनकी तीन साल पहले मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामीकर्ता निगेल हडसन ने बताया कि यह वस्तुत इस नीलामीघर से बिकी अब तक की सबसे महंगी वस्तु है। इसने इससे पहले के करीब 85,000 पाउंड के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।