अब मिलेगा कमलेश को 'सुलोचन' से छुटकारा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

उदय फाउंडेशन ने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'हम सब इस वीडियो को देखने के बाद काफी दुखी हैं. हमें ऐसे कई ईमेल मिल रहे हैं. कृपया इस बच्चे को ढ़ूंढ़कर इसकी मदद करें.'

अब मिलेगा कमलेश को 'सुलोचन' से छुटकारा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

धीरज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खास बातें

  • ये वीडियो क्लिप धीरज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री- 'नशेबाज' की है.
  • धीरज शर्मा की ये डॉक्यूमेंट्री पूरे 65 मिनट की है.
  • इस डॉक्यूमेंट्री ने कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड जीते हैं.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कमलेश का है. नाम सुनकर आप भी समझ गए होंगे. क्योंकि हर जगह इस लड़के का मजाक उड़ाया जा रहा है. आपको बता दें, ये वीडियो क्लिप धीरज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म- 'नशेबाज- द डाइंग पूपल ऑफ दिल्ली' की है. पूरे वीडियो में से छोटी सी क्लिप काटकर उसका मजाक उड़ाना शुरू हो गया था. इस वीडियो में बताया गया है कि कमलेश नाम का एक 13 साल का लड़का है जो कूड़ा बीनकर 100 से 150 रुपये कमा लेता है और 90 रुपये का सॉल्यूशन (जिसे कमलेश सुलोचन बोलता है) खरीदकर नशा करता है. वायरल होते इस वीडियो को देखकर उदय फाउंडेशन मदद के लिए सामने आई है. 

पढ़ें- डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के चेहरे से मिलता है इस कुत्ते का कान, फोटो वायरल​
 


उदय फाउंडेशन ने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'हम सब इस वीडियो को देखने के बाद काफी दुखी हैं. हमें ऐसे कई ईमेल मिल रहे हैं. कृपया इस बच्चे को ढ़ूंढ़कर इसकी मदद करें.'

पढ़ें- Viral Photos: 54 साल के शेखर सुमन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे OMG!​

सोशल मीडिया पर कैसे आई ये क्लिप
धीरज शर्मा की ये डॉक्यूमेंट्री पूरे 65 मिनट की है. इस डॉक्यूमेंट्री ने कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड जीते हैं. डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली टीम के एक सदस्य नीरज अग्नीहोत्री ने यूट्यूब पर 3 मिनट का वीडियो अपलोड किया था. जिसमें कमलेश की कहानी थी. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया और लोगों ने कई तरह से इस वीडियो का इस्तेमाल किया. नीरज द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को भी 35 लाख व्यूज मिले. 

पढ़ें- Viral Photo: यह है इंटरनेट पर आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के Trend होने की वजह

डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले धीरज शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल को बताया- 'कमलेश का इस तरह मजाक उड़ता देख मैं बुरी तरह आहत हुआ हूं. मेरा मकसद था कि इसके जरिए मैं लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाऊंगा, मगर इसका इस तरह मजाक उड़ता देखना निराशाजनक है.' अब उदय फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से मदद मांगी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com