हर सेकंड 500 बोतल शराब के बराबर अल्कोहल रिलीज करता है धूमकेतु 'लवजॉय'

हर सेकंड 500 बोतल शराब के बराबर अल्कोहल रिलीज करता है धूमकेतु 'लवजॉय'

प्रतीकात्मक चित्र

वाशिंगटन:

वैज्ञानिकों ने पाया है कि धूमकेतु 'लवजॉय' अंतरिक्ष में हर सेकंड करीब 500 बोतल शराब की मात्रा के बराबर अल्कोहल रिलीज कर अपने नाम को सार्थक कर रहा है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस खोज से पहली बार किसी धूमकेतु पर इथाइल अल्कोहल का पता लगा है। गौरतलब है कि अल्कोहल युक्त पेय में इथाइल अल्कोहल ही होता है।

उन्होंने कहा कि अनुसंधान के नतीजों से इस तथ्य को और बल मिलता है कि धूमकेतु जीवन की उत्पत्ति के लिए जरूरी जटिल जैविक अणुओं के स्रोत रहे होंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ्रांस स्थित पेरिस वेधशाला के निकोलस बाइवर ने कहा, हमने पाया कि धूमकेतु 'लवजॉय' अपनी चरम सक्रियता के दौरान अंतरिक्ष में हर सेकंड करीब 500 बोतल शराब की मात्रा के बराबर अल्कोहल रिलीज करता है। बाइवर 'साइंस एडवांसेज' नाम की पत्रिका में प्रकाशित एक शोध पत्र के प्रमुख लेखक हैं।