तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार ने शेयर की घिसी हुई चप्पल की फोटो, कहा- चुनाव प्रचार खत्म

तमिलनाडु विधानसभा के लिए रविवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाने के बाद ओमलुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन कुमारमंगलम ने ट्विटर पर एक अजीब सी फोटो पोस्ट की. उसमें एक जोड़ी चप्पल दिखाई दे रही है.

तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार ने शेयर की घिसी हुई चप्पल की फोटो, कहा- चुनाव प्रचार खत्म

तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार ने शेयर की घिसी हुई चप्पल की फोटो, कहा- चुनाव प्रचार खत्म

तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly Election 2021)  के लिए रविवार शाम को चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाने के बाद ओमलुर सीट (Omalur Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन कुमारमंगलम (Mohan Kumaramangalam) ने ट्विटर पर एक अजीब सी फोटो पोस्ट की. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक जोड़ी चप्पल दिखाई दे रही है, इसी चप्पल को कुमारमंगलम ने अपने संपूर्ण चुनावी प्रचार के दौरान पहनी थी.

मोहन कुमारमंगलम ने ट्विटर पर चप्पल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘चुनावी प्रचार खत्म हुआ, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने ये सबकुछ चुनावी मैदान में ही छोड़ दिया और घर ले जाने के लिए कुछ भी सेव नहीं किया. उन्होंने लिखा कि हम भगवान पर भरोसा करते हैं. भगवान सभी आकारों में हमारे सामने आते हैं'.

जानकारी के मुताबिक, मोहन कुमारमंगलम ने अपना पूरा चुनावी प्रचार इसी एक चप्पल में निकाल दिया. इस दौरान वो कई लोगों से मिले. कई लोगों के घर गए.

सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 7 बजे से जारी है. असम (Assam) में जहां आखिरी चरण के लिए तो वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में आज ही यानी एक ही चरण में मतदान खत्म हो जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 7 बजे से जारी है. असम (Assam) में जहां आखिरी चरण के लिए तो वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में आज ही यानी एक ही चरण में मतदान खत्म हो जाएगा.