यह ख़बर 10 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'कांग्रेस सबसे धनी पार्टी, भाजपा दूसरे नम्बर पर'

खास बातें

  • देश में कांग्रेस सबसे धनी राजनीतिक पार्टी है और उसकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले में दूसरे नम्बर पर है। एक गैर सरकारी संगठन थिंक-टैंक्स एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एंड नेशनल वाच द्वारा एकत्र ब्योरे से यह खुलासा हुआ है।
नई दिल्ली:

देश में कांग्रेस सबसे धनी राजनीतिक पार्टी है और उसकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मामले में दूसरे नम्बर पर है। एक गैर सरकारी संगठन थिंक-टैंक्स एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एंड नेशनल वाच द्वारा एकत्र ब्योरे से यह खुलासा हुआ है।

संगठन ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की आमदनी का सबसे बड़ा स्रोत दान है, फिर भी बहुत कम पार्टियों ने दान के स्रोतों का खुलासा किया।

बीते सात साल यानी वित्त वर्ष 2004-05 और 2010-11 के बीच कांग्रेस की आमदनी 2,008 करोड़ रुपये थी। इसी अवधि में 994 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर रही।

इसके अलावा इसी अवधि में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की आमदनी 484 करोड़ रुपये थी, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पास 417 करोड़ रुपये थे और समाजवादी पार्टी के पास 279 करोड़ रुपये थे।

संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक अनिल बैरीवाल ने कहा, '20,000 रुपये से अधिक दान एकत्र करने वाले राजनीतिक दलों के लिए उसकी घोषणा करना अनिवार्य है, लेकिन इनमें से बहुत कम पार्टियों ने घोषित किया कि उन्हें दान कहां-कहां से मिले।' उन्होंने कहा कि जिन दाताओं ने 20,000 रुपये से अधिक दान दिए, उनके नामों का खुलासा होना चाहिए लेकिन कम ही राजनीतिक दलों ने अपनी कुल आय में दान के प्रतिशत का खुलासा किया है।

वित्त वर्ष 2009-10 और 2010-11 के लिए भाजपा को नामचीन दाताओं से कुल आय का 22.76 प्रतिशत दान मिला। इस अवधि में कांग्रेस को नामचीन दाताओं से कुल आय का मात्र 11.89 प्रतिशत दान मिला। इस मामले में 4.64 प्रतिशत दान के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तीसरे स्थान पर और 1.29 प्रतिशत दान के साथ माकपा चौथे स्थान पर है।

देश में तीसरे नम्बर की धनी पार्टी बसपा ने घोषणा की है कि उसने 20,000 रुपये से अधिक का कोई दान नहीं लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब राजनीतिक दल गठित करने के प्रयास में जुटे भंग टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल को सोचना है कि इन धनी पार्टियों का मुकाबला वह किस तरह करेंगे।