कुछ ही सेकंड में चार्ज को जाएगी बैट्री, शोधकर्ताओं ने बनाई 3D-battery

वैज्ञानिकों ने खुद से जुड़ने वाले एक नये बैट्री उपकरण का विकास किया है जो कुछ ही सेकेंड में चार्ज हो सकता है और भविष्य के मोबाइल उपकरणों को ऊर्जा दे सकता है.

कुछ ही सेकंड में चार्ज को जाएगी बैट्री, शोधकर्ताओं ने बनाई 3D-battery

वैज्ञानिकों ने खुद से जुड़ने वाले एक नये बैट्री उपकरण का विकास किया है जो कुछ ही सेकेंड में चार्ज हो सकता है और भविष्य के मोबाइल उपकरणों को ऊर्जा दे सकता है. अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने तेजी से चार्ज होने की क्षमता रखने चाले ऊर्जा भंडारण उपकरणों की मांग पर ध्यान देने के लिए नयी ऊर्जा संरचना का निर्माण किया है.

VIDEO: 2 मंजिला इमारत से गिर रही थी बच्ची, नीचे खड़े शख्स ने ऐसे दिखाई चतुराई

गैर सुचालक सेपरेटर के दोनों ही तरफ बैट्री के एनोड एवं कैथोड की बजाए वैज्ञानिकों ने खुद से जुड़ने वाले , थ्री डी गिरोइडल संरचना में अवयवों को आपस में बांधा और बेहद सूक्ष्म स्तर के छिद्रों में ऊर्जा भंडारण एवं आपूर्ति के लिए जरूरी तत्व भरे.

गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिली ऐसी चीज, देखकर चीख पड़ीं लड़कियां

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उल्रिक विजनर ने बताया कि इन आपस में जुड़े डोमेन के आयामों को बेहद सूक्ष्म स्तर तक घटाने से पारंपरिक बैट्री संरचनाओं की तुलना में बेहद कम समय में ऊर्जा हासिल की जा सकती है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com