COVID-19 को 60 फीसदी भारतीय मानते हैं हौव्वा, पाकिस्तान के लोगों ने कही ये बात...

60 फीसदी भारतीय मानते हैं कि कोविड-19 को हौव्वे की तरह लिया जा रहा है. खासतौर पर ऐसे में जबकि भारत में सोमवार तक इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 400 बताई गई थी.

COVID-19 को 60 फीसदी भारतीय मानते हैं हौव्वा, पाकिस्तान के लोगों ने कही ये बात...

60 फीसदी भारतीय मानते हैं कोविड-19 है हौव्वा

60 फीसदी भारतीय मानते हैं कि कोविड-19 को हौव्वे की तरह लिया जा रहा है. खासतौर पर ऐसे में जबकि भारत में सोमवार तक इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 400 बताई गई थी. आईएएनएस-सीवोटर गैलप इंटरनेशनल एसोसएिशन कोरोना ट्रैकर -1 की रिपोर्ट में दुनिया भर के 22 देशों में 20 हजार लोगों के बीच की गई सर्वे के आधार पर यह बात कही गई है.

लोगों से कोरोना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि कोरोना के खतरे को हौव्वा बनाकर पेश किया गया है. 42 फीसदी भारतीय इस विचार से मजबूते से सहमत नजर आए जबकि 12 फीसदी इससे सिर्फ सहमत नजर आए."

कुल 35 फीसदी लोगों का मानना है कि वे इस विचार से सहमत नहीं हैं. इसी तरह 29 फीसदी इटलीवासी, 62 फीसदी पाकिस्तानी, 17 फीसदी फ्रेंच, 26 फीसदी ब्रिटिश और 55 फीसदी अमेरिकी लोग इस विचार से सहमत नजर आए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोविड-19 से दुनिया भर में करीब 15 हजार लोगों की मौत हुई है. भारत में इससे मलने वालों की संख्या सात बताई जा रही है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)