देखिए कैसे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने टूटे हुऐ तितली के पंख को जोड़, दिया जीवनदान

रोमी के एक दोस्त ने उनको एक वीडियो भेजा कि आखिर कैसे वह तितली के टूटे हुए पंख को ठीक कर सकती हैं और उन्होंने ऐसा ही किया.

देखिए कैसे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने टूटे हुऐ तितली के पंख को जोड़, दिया जीवनदान

रोमी मैकक्लोस्की की फेसबुक पोस्ट पर शेयर की गई तस्वीर

नई दिल्ली:

एक यूएस स्थित कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने एक घायल तितली को एक बार फिर से उड़ान भरने में मदद करने के लिए अपने कौशल का इस्तेमाल किया है. इसी के चलते तितली के टूटे हुए पंख की मरम्मत के बारे में डिजाइनर का दिल खुश कर देने वाली पोस्ट अब वायरल हो गई है. 8 जनवरी से लेकर अब तक लोगों ने 15,000 से ज्यादा इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी और 20,400 से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. कॉस्ट्यूम डिजाइनर रोमी मैकक्लोस्की ने जब अपने घर के यार्ड में तीन दिन की एक टूटे पंख की तितली देखी तो वह सोचने लगीं कि इसकी मदद आखिर कैसे की जाए. इसके बाद रोमी के एक दोस्त ने उनको एक वीडियो भेजा कि आखिर कैसे वह तितली के टूटे हुए पंख को ठीक कर सकती हैं और उन्होंने ऐसा ही किया.

रोमी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, 'मुझे लगा, चूंकि मैं बहुत ज्यादा डिजाइनिंग करती रहती हूं जैसे कपड़ों को काटना जोड़ना... इसलिए मैं इसी के साथ इसकी कुछ मदद कर सकती हूं और मुझे वाकई खुशी है कि मैंने यह किया!' 
इस फेसबुक पो्स्ट को उन्होंने 7 तस्वीरों के साथ पोस्ट किया है. जिसमें बारी-बारी से दिखाया गया है कि आखिर कैसे उन्होंने इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया नहीं तो वह नन्ही तितली उस टूटे पंख के साथ जिंदा नही रह पाती.

मैकक्लोस्की ने तितली के पंख की मरम्मत के लिए चिमटी, कैंची, टाल्क, कॉन्टेक्ट सीमेंट और टूथपिक का इस्तेमाल किया था.


तितली के क्षतिग्रस्त पंख को हटाने के लिए उन्होंने एक मुड़े हुए तार का इस्तेमाल किया. वह लिखती है, 'चिंता की बात नहीं है यह बिल्कुल तकलीफ देय नहीं था यह बिल्कुल 'बाल' या 'नाखूनों' को कांटने जैसा ही है.'


इस तस्वीर में उन्होंने यहां दिखाया कि पंख जुड़ने के बाद कैसी दिख रही है यह रंगबिरंगी तितली.

आगे मिस मैकक्लोस्की तितली के सापेक्ष में पोस्ट पर लिखती हैं 'हमारे पास एक सफल उड़ान थी! उसने पहले पीछे की ओर एक त्वरित उड़ान भरी, फिर झाड़ियों पर थोड़ा आराम ... फिर ... 'एक थिस्टल के नीचे की तरह' ... वह उड़ गया! पक्का मेरा दिल उसके साथ उड़ गया.' 

यहां देखिए किस तरह दिखती है मिस मैकक्लोस्की की तितली वाली फेसबुक पोस्ट



उनके फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने उनके इस काम की बहुत प्रशंसा की. एक फेसबुक उपयोगकर्ता कहते हैं, 'दुनिया को आपके जैसे लोगों की जरूरत है' 'मेरे पास वया करने को शब्द नहीं हैं.' एक और यूजर ने कहा, 'आप सबसे बढ़िया इंसान हैं जो मेरे जीवन में सामने आए हैं. भगवान आपको और आपके हाथों को आशीर्वाद दे.'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com