
कोरोना होने के बाद शख्स ने खाई कच्ची प्याज़ और लहसुन, देखें Viral Video
कोरोनोवायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित किया है. किसी को इस बीमारी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन किसी को बहुत प्रभावित किया है. कई मामले ऐसे हैं, जहां कोरोना होने के बाद लोगों के मुंह का टेस्ट खत्म हो गया. इस बीमारी की चपेट में आने के बाद उनको न खाने का स्वाद आ रहा है और न ही किसी चीज की सुगंध आ रही है. एक शख्स ने वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की कि कोरोना (Coronavirus) होने के बाद कैसे मुंह का टेस्ट खत्म हो जाता है. उसने कच्ची प्याज और लहसुन (Man Ate Raw Onions And Garlic) खा ली. लेकिन उसको जरा भी टेस्ट महसूस नहीं हुआ. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Video: मक्खन वाली चाय सोशल मीडिया पर वायरल, अजीबोगरीब रेसिपी पर भड़के लोग बोले- चीज़ और पनीर भी डाल देते
Madhuri Dixit ने जब 'चने के खेत में' गाने पर दी स्टेज परफॉर्मेंस, एक्सप्रेशंस देख फैन्स के उड़ गए थे होश
ड्रग्स के नशे में शख्स ने चलते प्लेन के सामने रनवे पर दौड़ा दी कार, पकड़ा गया तो बोला - रॉन्ग टर्न हो गया - देखें Video
30-वर्षीय रसेल डोनली ने कच्ची प्याज, बेबी फूड, सार्डिन (एक प्रकार की छोटी मछली) और लेमन जूस पिया. इन खानों का टेस्ट काफी स्ट्रॉन्ग रहता है. लेकिन, उनको बिल्कुल भी टेस्ट महसूस नहीं हुआ. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि रसेल ने वीडियो-शेयरिंग ऐप टिक टॉक पर खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां उन्हें कोविद-19 के कारण गंध और स्वाद के नुकसान के कारण इन खाद्य पदार्थों को खाते हुए और कुछ भी महसूस नहीं करते हुए देखा जा सकता है.
खाने के टेस्ट को हमारी जुबान आसानी से समझ लेती है, लेकिन कोरोना होने के कारण रसेल का स्वाद खत्म हो चुका है. उसको दिखाने के लिए उसने कच्ची प्याज खाई और कई तीखी चीजें खाईं.
NJ.com से बात करते हुए, रसेल ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो अपने दोस्तों और अन्य लोगों के लिए TikTok पर बनाने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों को यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा था कि वह कुछ भी चख नहीं सकते.
सबसे पहले उन्होंने प्याज खाई, लेकिन उनको कोई स्वाद नहीं आया. फिर उन्होंने लेमन जूस चखा. उसका भी टेस्ट नहीं आया. अपने स्वाद परीक्षण के अंत में, उन्होंने एक चम्मच लहसुन का पेस्ट खाया, लेकिन वह भी स्वाद देने में फेल हो गया. आखिर में वह कहते हैं, 'यह बहुत खतरनाक वायरस है.'
देखें Viral Video:
रसेल का वीडियो अब वायरल हो गया है और उसे 17 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वह उन रोगियों में से एक है जिन्हें कोविड-19 के दौरान स्वाद और गंध महसूस नहीं हो रही है. कोविड-19 के अन्य लक्षणों में सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं. हालत में ज्यादातर फ्लू जैसे लक्षण हैं लेकिन स्वाद और गंध का महसूस न होना, कोविड-19 विशिष्ट लक्षण हैं.