डॉक्टर ने लगवाई Corona वैक्सीन, पत्नी ने फोन कर काट दिया बवाल, बोली- 'मुझे क्यों नहीं लगवाई' - देखें Video

दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर (Doctor) के के अग्रवाल (K K Aggarwal), जिन्होंने खुद को कोविद-19 के खिलाफ टीका लगाया था, अब उनको अपनी पत्नी के क्रोध का सामना करना पड़ा, जो उन्हें एक फोन कॉल पर परेशान करते हुए सुना गया था जो अब ट्विटर पर वायरल है.

डॉक्टर ने लगवाई Corona वैक्सीन, पत्नी ने फोन कर काट दिया बवाल, बोली- 'मुझे क्यों नहीं लगवाई' - देखें Video

डॉक्टर ने लगवाई Corona वैक्सीन, पत्नी ने फोन कर काट दिया बवाल - देखें पूरा Video

दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर (Delhi-based Doctor), जिन्होंने खुद को कोविद-19 के खिलाफ टीका लगाया था, अब उनको अपनी पत्नी के क्रोध का सामना करना पड़ा, जो उन्हें एक फोन कॉल पर परेशान करते हुए सुना गया था जो अब ट्विटर पर वायरल है. कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म श्री प्राप्तकर्ता डॉक्टर के के अग्रवाल (K K Aggarwal) को रिकॉर्ड किया जा रहा था, जब उन्हें अपनी पत्नी का फोन आया. वैक्सीन लगने के तुरंत बाद उनकी पत्नी का कॉल आया. उस वक्त वो सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव थे. उनकी पत्नी बार-बार पूछ रही थीं, 'आप मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जा सकते हैं?' वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

उनकी बातचीत का एक वीडियो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में, डॉक्टर अग्रवाल को अपनी पत्नी को समझाते हुए सुना गया कि उनको आज वैक्सीन लग गई है और उनको सोमवार को लगेगी. कार में बैठे डॉक्टर पत्नी से फोन पर कहते हैं, 'मैं पता करने गया था आप लोगों का, वो कह रहे थे 'खाली है, लगवा लो' तो मैंने लगवा ली.'

इस स्पष्टीकरण से उनकी पत्नी संतुष्ट नहीं हुईं, वो बार-बार कह रही थीं, 'तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले गए.' और 'मुझसे झूठ मत बोलो.'

फिर डॉक्टर कहता है, 'मैं लाइव हूं. घर आकर बात करता हूं.' इस पर पत्नी जवाब देती है, 'मैं अभी लाइव आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करती हूं.' 

ट्विटर यूजर तरुण शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डॉक्टर केके अग्रवाल बिना पत्नी के वैक्सीन लगवा आए. खुद के लिए नोट: जब आप लाइव हो तो, कभी पत्नी का कॉल न उठाएं.'

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर बातचीत को 1.6 लाख से अधिक बार देखा गया है. कुछ प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालें, जो इस तरह की हैं:

23 जनवरी को, डॉक्टर अग्रवाल ने एक फेसबुक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्हें कोविद टीका प्राप्त करने के बारे में दिखाया गया है.

उन्होंने कल शाम अपने असत्यापित ट्विटर हैंडल से एक बयान साझा किया, जिसमें लिखा था कि उन्हें वीडियो के बारे में पता था और इसमें उनकी "पत्नी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति चिंता" के अलावा कुछ भी नहीं दिखाया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डॉ. अग्रवाल ने लिखा, "मैं जानता हूं, कि मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मुझे खुशी है कि मैंने इन कठिन समय में लोगों को हंसने का पल प्रदान किया. मेरे स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति मेरी पत्नी की चिंता के अलावा कुछ नहीं था, मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि जब आपको मौका मिले तो टीका लगवा लें.''