यह ख़बर 04 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

वकीलों और एकाउंटेंट की डेस्क होती है सर्वाधिक गंदी

खास बातें

  • ब्रिटेन में कराए गए एक नए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि वकीलों, एकाउंटेंटों और कम्प्यूटर पेशेवरों का डेस्क सर्वाधिक गंदा होता है।
लंदन:

ब्रिटेन में कराए गए एक नए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि वकीलों, एकाउंटेंटों और कम्प्यूटर पेशेवरों का डेस्क सर्वाधिक गंदा होता है। सर्वेक्षण पर आधारित शोध में पाया गया कि ब्रिटेन में वकील, एकाउंटेंट तथा कम्प्यूटर पेशेवर सर्वाधिक गंदे तरीके से रहने वाले पेशेवरों में प्रमुख हैं। वास्तव में उनके डेस्क कीटाणुओं के जन्मस्थान बने हुए हैं और ये अन्य कर्मचारियों तक पहुंच कर माहौल को गंदा बना रहे हैं। 'डेली टेलीग्राफ' में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। ब्रिटेन में वाइकिंग कंपनी ने यह सर्वेक्षण कराया है। लगभग दो-तिहाई कम्प्यूटर कीबोर्ड में कीटाणु पाए गए, जबकि कुछ के नीचे फफूंदी तक उग आई थी। लेकिन कार्यालय के आधे से अधिक कर्मचारियों को इस बात का भान तक नहीं था कि कीटाणु कीबोर्ड, फोन और स्क्रीन पर अपना घर बना चुके हैं। वाइकिंग ने शोध में पाया कि दो-तिहाई कार्यालय कर्मचारियों ने स्वीकार किया कि वे अपने डेस्क पर दोपहर का भोजन करते हैं और उसके बाद अपने वर्क स्टेशन को साफ तक नहीं करते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com