क्‍या आप जानते हैं कि आज का युवा एक साल में कितनी सेल्‍फी लेता है?

क्‍या आप जानते हैं कि आज का युवा एक साल में कितनी सेल्‍फी लेता है?

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

लंदन:

दुनियाभर में सेल्फी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के औसतन युवा सालाना कितने सेल्फी लेते हैं? एक नए अध्ययन के मुताबिक, इसका उत्तर सालाना दो हजार सेल्फी है। http://metro.co.uk/ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेल व लिनिएज लैब के अध्ययन में पाया गया है कि अगली पीढ़ी औसतन छह सेल्फी प्रतिदिन लेती है।

शोध के लिए शोधकर्ताओं ने एक हजार अमेरीकियों (18 वर्ष आयुवर्ग) का उनके फोटोग्राफी की आदत को लेकर साक्षात्कार लिया। लगभग 50 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे कम से कम एक सेल्फी प्रतिदिन लेते हैं। बाकी में से कुछ ने कहा कि वे सप्ताह में एक सेल्फी या एक दिन बाद कर एक सेल्फी लेते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं फोन का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि वे एक दिन में कम से कम छह सेल्फी लेते हैं। 18-24 आयुवर्ग के औसतन युवा जो तस्वीरें लेते हैं, उनमें 16 फीसदी तस्वीरें सेल्फी होती हैं।