कश्मीर पर दिए बयान को लेकर ट्रोल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, Memes हो रहे हैं वायरल

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराने वाले बयान पर ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के मीम्स बनाकर शेयर किए जा रहे हैं.

कश्मीर पर दिए बयान को लेकर ट्रोल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, Memes हो रहे हैं वायरल

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर दिए गए बयान का मजाक बन रहा है.

खास बातें

  • डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर पर दिए बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.
  • ट्रंप पर बने मीम्स सोशल मीडिया शेयर हो रहे हैं.
  • ट्रंप के दावे को भारत खारिज कर चुका है.
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कश्मीर को लेकर अपने मध्यस्थता वाले बयान पर ट्रोल किए जा रहे हैं. ट्रंप के दावे को भारत द्वारा खारिज किए जाने के बाद लोग उन पर मीम्स (Donald Trump Memes) बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस चौंकाने वाले दावे से इनकार किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था. और इसके बाद लोगों ने ट्रंप को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और समय-समय पर उन पर बने मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. लेकिन इस बार लोग मीम्स बनाने के साथ ही ट्रंप के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराने वाले कौन होते हैं? खैर लोगों को मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल करना में हमेशा की तरह मजा आ रहा है. खुद ही देख लिजिए ---

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्थता' की सोमवार को पेशकश की.  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से पहली बार मुलाकात की जहां दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि भारत ने ट्रंप के दावे को नकार दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘हमने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रेस को दिये उस बयान को देखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि भारत और पाकिस्तान अनुरोध करते हैं तो वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया है.'

अब अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कश्मीर एक दि्वपक्षीय मुद्दा है और दोनों पक्षों को इस पर चर्चा करनी चाहिए. ट्वीट में लिखा गया है, 'कश्मीर एक दि्वपक्षीय मुद्दा है, जिस पर दोनों पक्षों को चर्चा करनी चाहिए. ट्रंप प्रशासन स्वागत करता है भारत और पाकिस्तान की वार्ता का और अमेरिका हमेशा मदद करने के लिए तैयार है.'

अन्य खबरें
TOP 5 NEWS: डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर बवाल, NRC की डेडलाइन 31 अगस्त तक बढ़ी
ट्रंप के बयान पर बवाल: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी देश को बताएं, ट्रंप के साथ बैठक में क्या बात हुई
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com