Eng Vs Pak: क्रिस वोक्स की गेंद पर पाक बल्लेबाज ने की अजीबोगरीब हरकत, ऐसे हुआ आउट - देखें Video

England Vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट (Eng Vs Pak 2nd Test) मुकाबला साउथएम्टम में हो रहा है. क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने फवाद आलम (Fawad Alam) को बड़े ही शानदार तरीके से आउट किया. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Eng Vs Pak: क्रिस वोक्स की गेंद पर पाक बल्लेबाज ने की अजीबोगरीब हरकत, ऐसे हुआ आउट - देखें Video

England Vs Pakistan: पाक बल्लेबाज ने की अजीबोगरीब हरकत, आउट होने के बाद ऐसे देखने लगा पिच... देखें Video

England Vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट (Eng Vs Pak 2nd Test) मुकाबला साउथएम्टम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ पाक बल्लेबाज सरेंडर करते नजर आए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक 126 रन के अंदर ही पाकिस्तान अपने 5 विकेट खो चुका है. इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने फवाद आलम (Fawad Alam) को बड़े ही शानदार तरीके से आउट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पाकिस्तान 117 रन पर 4 विकेट खो चुका था, फवाद आलम (Fawad Alam) बल्लेबाजी करने उतरे. क्रिस वोक्स (Chris Woakes) गेंदबाजी करने आए तो फवाद (Fawad Alam) क्रीज पर अजीबोगरीब तरह से खड़े हो गए. बल्लेबाज जहां बल्लेबाजी करते वक्त बल्ले को नीचे रखते हैं, वहीं फवाद खड़े हुए थे. जैसे ही वोक्स गेंद डालने पास आए तो फवाद फिर स्टम्प्स के सामने आए गए. लेकिन बॉल सीधे उनके पैड्स पर लगी. अपील करने पर अंपायर ने नॉट आउट दिया, जिसके बाद डीआरएस (DRS) लिया गया. थर्ड अंपायर ने देखा कि बॉल सीधे स्टम्प्स पर लग रही थी. ऐसे में उनको आउट करार दे दिया गया. 

देखें Video:

पहले सत्र में जिम्मी एंडरसन ने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले शान मसूद को पारी की 14वीं गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया. उस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर छह रन था. पहले सत्र में मेजबान तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाये रखा. पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ 139 रन बनाने वाले कप्तान अजहर अली 20 रन पर थे जब बारिश के कारण 10 मिनट पहले लंच ब्रेक लेना पड़ा. लंच के बाद एंडरसन ने उन्हें पवेलियन भेजा जब दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने उनका कैच लपका. वह लंच के अपने स्कोर पर ही आउट हो गए.

असद शफीक (पांच) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने और फवाद आलम (0) को क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा. पहले टेस्ट में खराब गेंदबाजी के बावजूद टीम में जगह सुरक्षित रखने वाले एंडरसन ने 15 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये. बता दें, पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. अगर पाकिस्तान यह मैच हारेगा तो सीरीज भी उनके हाथ से निकल जाएगी. 3 टेस्ट मैच की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट-भाषा से भी...)