जब चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, एक किलोमीटर पीछे छूट गए सारे डिब्बे

जब चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, एक किलोमीटर पीछे छूट गए सारे डिब्बे

प्रतीकात्मक फोटो

राजनांदगांव:

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बीकानेर से बिलासपुर जा रही भगत की कोठी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। तेजी से चल रही ट्रेन में सारे डिब्बों को छोड़कर इंजन आगे निकल गया। करीब एक किलोमीटर आगे निकलने के बाद इंजन वापस लौटकर आया।

जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। जब ट्रेन तेज गति से चल रही थी। तभी अचानक इंजन और डिब्बों के बीच कपलिंग खुल जाने से इंजन दौड़ता हुआ आगे निकल गया। ड्राइवर जब तक उसे रोक पाता तब तक इंजन करीब एक किलोमीटर आगे निकल गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद ड्राइवर इंजन को वापस डिब्बों तक लाया और वहां पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने कपलिंग को जोड़ा। इंजन के डिब्बों से अलग होने के बाद यात्री घबरा गए थे, उनके रुकते ही यात्री नीचे उतर आए। वहीं, हादसे से नईदिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे की अधिक देरी से बिलासपुर पहुंची।