यह ख़बर 01 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

शब्दों की सालाना सूची से फेसबुक और गूगल गायब

खास बातें

  • हर इंटरनेट यूजर के लिए फेसबुक और गूगल के बगैर भले ही जीवन अधूरा लगे, लेकिन इन दोनों शब्दों को एक वार्षिक सूची में जगह नहीं मिल पाई है।
इस्लामाबाद:

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए फेसबुक और गूगल के बगैर भले ही जीवन अधूरा लगे, लेकिन इन दोनों मशहूर शब्दों को क्रिया के रूप में शब्दों की एक वार्षिक सूची में जगह नहीं मिल पाई है। यह सूची बनाने का काम मिशिगन की लेक सुपीरियर स्टेट यूनिवर्सिटी करती है। विश्वविद्यालय ने शब्दों की वार्षिक सूची से इस बार एपिक और फेल जैसे शब्दों को भी हटा दिया है। बतौर क्रिया फेसबुक और गूगल को इस सूची से हटाने का सुझाव कनाडा के एक शख्स की ओर से दिया गया था। इस कनाडाई व्यक्ति ने एलएसएसयू को दिए अपने सुझाव में कहा, फेसबुक एक बेहतरीन वेबसाइट है और गूगल भी एक शानदार सर्च इंजन है। क्रिया के रूप में इनके इस्तेमाल से बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com