यह ख़बर 02 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी का कौन-सा पोस्ट सबसे ज़्यादा लुभाता है फेसबुक सीओओ को

नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की सीओओ शेरिल सैन्डबर्ग ने एनडीटीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इस साक्षात्कार के दौरान शेरिल ने सोशल मीडिया के महत्व के बारे में भी बात की तथा यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी की कौन-सी फेसबुक पोस्ट उनकी पसंदीदा है।

पढ़ें साक्षात्कार की कुछ खास बातें...

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं, और उनके एक करोड़ 80 लाख से ज़्यादा फेसबुक फ्रेंड हैं।
  • नरेंद्र मोदी की वह पोस्ट मेरी पसंदीदा है, जिसमें वह अपनी मां से आशीर्वाद ले रहे हैं, और अपनी मां से आशीर्वाद लेते नरेंद्र मोदी की तस्वीर अतुलनीय है।
  • मैं इस बात से काफी उत्साहित हूं कि नरेंद्र मोदी जी जैसे राजनेता सोशल मीडिया के महत्व को समझते हैं।
  • निश्चित रूप से भारत फेसबुक का सबसे बड़ा बाज़ार बनने जा रहा है।
  • (पुणे कांड पर) फेसबुक पर हिंसा को भड़काने वाले कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • हमें कम से कम एक अरब और भारतीयों को फेसबुक से जोड़ना होगा।
  • भारत में फेसबुक यूज़र काफी एक्टिव (सक्रिय) हैं।
  • अधिकतर भारतीय मोबाइल फोन पर फेसबुक का प्रयोग करते हैं।
  • आम चुनाव 2014 के दौरान फेसबुक का इस्तेमाल काफी उत्साहवर्द्धक रहा।
  • फेसबुक के जरिये राजनेता और मतदाता के बीच दोतरफा संवाद संभव है।
  • भारत बहुत तेज़ी से उभरता बाज़ार है, और यहां के लोगों को नौकरी देना बहुत शानदार अनुभव होगा।
  • भारत दुनिया भर के व्यापार में योगदान दे सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com