VIDEO : 23 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, बालकनी के बाहर लटककर शख्‍स ने बचाई जान

अपार्टमेंट की ऊपर की मंजिलें जल रही थीं और एक व्यक्ति बालकनी के बाहर लगी जाली को पकड़कर झूल रहा था

VIDEO : 23 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, बालकनी के बाहर लटककर शख्‍स ने बचाई जान

आग से घिरे अपार्टमेंट में बालकनी के बाहर लटककर खुद को बचाने की कोशिश करता हुआ एक व्यक्ति वीडियो में दिखाई दे रहा है.

खास बातें

  • ऊपर से गिरते जलते हुए मलबे से खुद को बचाता रहा व्यक्ति
  • लात मारकर खिड़की का कांच तोड़ने की कोशिशें कीं
  • फायरब्रिगेड कर्मी ने खिड़की खोलकर अंदर खींचा
नई दिल्ली:

चीन में एक व्यक्ति हैरतअंगेज ढंग से मौत से बचा. वह एक जलते हुए अपार्टमेंट की बालकनी के बाहर लटका रहा. यह घटना कैमरे में कैद कर ली गई जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति 23 मंजिल ऊंचे अपार्टमेंट की ऊपर की जलती हुई मंजिलों के नीचे बालकनी के बाहर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह घटना चीन के चोंगकिंग शहर में हुई. वहां 23 मंजिला आवासीय भवन की ऊपर की मंजिलों में आग लग गई. वीडियो में एक व्यक्ति बालकनी के बाहर लगी जाली को पकड़कर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है. वह बालकनी के बाहर झूलता रहता है और ऊपर से गिरते जलते हुए मलबे के टुकड़ों से बचता है. वह जाली के समीप लगी खिड़की के कांच को लात मारकर तोड़ने की कोशिश भी करता है. याहू न्यूज के अनुसार, यह घटना 13 दिसंबर को हुई थी.



थोड़ी देर बाद खिड़की खुलती है और उसमें से फायरब्रिगेड का जवान उस व्यक्ति को सुरक्षित अंदर खींच लेता है. रिपोर्टों के अनुसार बालकनी में झूलकर खुद को बचाने वाले व्यक्ति को मामूली चोटें लगी हैं. उसे भवन से निकालने के बाद अस्पताल भेज दिया गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com