धूमधाम से रचाई गई Gay Marriage, मेहंदी से लेकर हल्दी तक... खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल

दो भारतीयों ने धूमधाम से शादी रचाई. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. अमित शाह और आदित्य मदिराजू ने अमेरिका के न्यू जर्सी के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी रचाई.

धूमधाम से रचाई गई Gay Marriage, मेहंदी से लेकर हल्दी तक... खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल

धूमधाम से रचाई गई Gay Marriage, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

दो भारतीयों ने धूमधाम से शादी रचाई. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. अमित शाह (Amit Shah) और आदित्य मदिराजू (Aditya Madiraju) ने अमेरिका (America) के न्यू जर्सी (New Jersey) के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी रचाई. न्यू जर्सी के रहने वाले अमित शाहर आत्मा परफॉर्मिंग आर्ट्स (Aatma Performing Arts) डांस कंपनी के मालिक हैं तो वहीं आदित्य मदिराजू (Aditya Madiraju) रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं. दोनों की मुलाकात 3 साल पहले 2016 में हुई थी. जहां दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

पानी की प्लास्टिक बोतलों से रेलवे बना रही टी-शर्ट, खाली बोतल देने पर मिलेंगे 5 रुपये

अमित शाह ने Vogue को बताया- 'हम तीन साल पहले एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिले थे. उस रात के बाद से हम साथ में हैं. हम दोनों की पर्सेनिलिटीज बिलकुल अलग है, लेकिन दोनों की रुचियां एक ही है. आदित्या काफी क्रिएटिव हैं. एक साल साथ रहने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया और अपने-अपने परिवारों को बताया.'

इंस्टाग्राम पर कम होने लगे फॉलोअर्स तो मॉडल ने दिया बॉयफ्रेंड को धोखा, बोली- 'चाहता था उसके साथ फोटो डालूं...'

फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा ने वेडिंग आउटफिट तैयार किए थे. दोनों ने अनीता डोंगरा की बनाई आउटफिट पहनी थी. अनीता ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. मेहंदी और संगीत सेरेमनी अमित और आदित्य के घर में की गई. जो उन्होंने खुद तैयार किया था. शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. 

गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए 'स्पाइडरमैन' बना लड़का, बिल्डिंग पर चढ़ा तो लोगों ने समझा चोर और...

Thank you to everyone who took the time out to congratulate Aditya and I over the last few days. We are unable to respond to each and every message, but we are very grateful for your support. ???????? As we fall back into our routine life, it is important to remember that any conversation about same-sex marriage is healthy (whether you agree with the views of others or not.) To open up someone's mind about something they know nothing about takes time and patience. Anger and frustration is never the way to build awareness. Give those uninformed a chance to learn and realize that LOVE is more powerful than any race, religion, gender, or preference. Keep the conversation open. Outfit | @anitadongre Photograph | @charmipena #shahdiraju #anitadongre #loveislove

A post shared by Amit Shah - Creative Director (@amit_aatma) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमित ने कहा- 'हम प्रॉपर भारतीय शादी चाहते थे. आदित्य का परिवार भारत में रहता है, जब वो अमेरिका आए तो हमने शादी करने का फैसला कर लिया. हमने किसी को भी फोर्स नहीं किया. हमारे परिवार ने पूरा सपोर्ट किया. जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.' आदित्य ने कहा- 'ये शादी दोस्तों और परिवारों के बीच हुई. हमने पूजा की, एक दूसरे को माला पहनाई और फेरे लिए.' अमित ने कहा- 'हमें इस बात का एहसास नहीं था कि एक मंदिर में होने वाली साधारण शादी का दुनिया भर के लोगों पर आशा की तलाश होगी.'