Election Results: कहीं ढोल तो कहीं लड्डुओं से BJP मना रही है जीत का जश्न, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Election Results 2019: कहीं ढोल से बीजेपी कार्यकर्ता नांच रहे हैं तो कभी मोतीचूर के लड्डू बांटे जा रहे हैं. कहीं पटाखे जलाकर जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं कार्तकर्ताओं के लिए भोज तैयार हो रहे हैं. ऐसा जश्न का आलम जयपुर, मुम्बई, कोलकाता ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जा रहा है. 

Election Results: कहीं ढोल तो कहीं लड्डुओं से BJP मना रही है जीत का जश्न, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए...

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों (General Election Results 2019) के औपचारिक नतीजों की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन बीजेपी (Bharatiya Janata Party) को मिलते पूर्ण बहुमत के रुझानों को देखने के बाद पार्टी कार्यकर्ता अभी से सड़कों पर जश्न मनाने उतर आए हैं. कहीं ढोल से बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता नांच रहे हैं तो कभी मोतीचूर के लड्डू बांटे जा रहे हैं. कहीं पटाखे जलाकर जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं कार्तकर्ताओं के लिए भोज तैयार हो रहे हैं. ऐसा जश्न का आलम जयपुर, मुम्बई, कोलकाता ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जा रहा है. 

यहां वीडियो में देखिए जयपुर में सड़कों पर नांचते बीजेपी कार्यकर्ता....

मुम्बई ऑफिस के बाहर जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता...

5 साल पहले जीत पर पीएम मोदी ने किया था ये Tweet, लिखा था - अच्छे दिन आने वाले हैं

पीएम नरेंद्र मोदी की मां को देख लगे हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे, हीराबेन ने जोड़े हाथ... देखें VIDEO

कोलकाता में जश्न मनाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता

ऑस्ट्रेलिया में जश्न मनाते बीजेपी समर्थक...

दिल्ली हेडक्वाटर पर जश्न का माहौल...

अमित शाह का स्वागत करते बीजेपी कार्यकर्ता...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, अभी के रुझानों के मुताबिक बीजेपी (BJP) अब तक 280 सीटें से आगे हैं. इस अनुमान के मुताबिक एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. साल 2014 में, नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी.