जब दुकान में रखे टीवी से निकलकर सामने आई प्रेतात्मा, वीडियो हुआ वायरल...

जब दुकान में रखे टीवी से निकलकर सामने आई प्रेतात्मा, वीडियो हुआ वायरल...

न्यूयार्क के इस स्टोर में प्रेतात्मा को देखते ही सभी लोग 'ओह माई गॉड' चिल्लाने लगे...

नई दिल्ली:

हिन्दी हॉरर फिल्मों का ज़िक्र आने पर भले ही सबसे पहले रामसे ब्रदर्स याद आते हैं, लेकिन आम हिन्दुस्तानी सिनेदर्शक उनकी फिल्मों को सी-ग्रेड, या ज़्यादा से ज़्यादा बी-ग्रेड फिल्मों में शुमार करता है... दूसरी ओर अंग्रेज़ी हॉरर फिल्में, खासतौर से हॉलीवुड में बनी कुछ हॉरर फिल्में इतनी बढ़िया रहीं कि उन्हें देखने वालों को कई-कई दिन तक डरावने सपनों में वही प्रेत और आत्माएं दिखती रहीं, जिनसे दर्शकों का सामना फिल्म में हुआ था...

ऐसी ही एक प्रेतात्मा थी 'समारा', जिससे सिनेदर्शकों की मुलाकात वर्ष 2002 में आई 'द रिंग' और वर्ष 2005 में आई उसकी सीक्वेल 'द रिंग टू' में हो चुकी है, और उसके बाद दर्शकों को कई-कई रात तक चैन से सोना भी नसीब नहीं हुआ, क्योंकि 'समारा' उनमें दिखती रही... अब सोचिए, अगर 'समारा' असल ज़िन्दगी में भी सचमुच आपके सामने आ गई, तो आपका क्या हाल होगा...

बस, ऐसा ही कुछ अनुभव हुआ न्यूयार्क के एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में, जब आने वाली फिल्म 'रिंग्स' के प्रचार के लिए तैयार किए गए विज्ञापन को देखते-देखते ग्राहकों ने 'समारा' को ठीक उसी तरह टीवी की स्क्रीन से बाहर निकलते देखा, जिस तरह वह फिल्म में बाहर आया करती है... शुक्र है, किसी ग्राहक को दिल का दौरा पड़ने की ख़बर नहीं है, लेकिन यकीन मानिए, नीचे मौजूद वीडियो में इन ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखकर आप सचमुच ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करेंगे कि उस वक्त आप उस स्टोर में नहीं थे...

दरअसल, यह 'मज़ाक' नई फिल्म का प्रचार करने के लिए ही ग्राहकों के साथ किया गया था, और इसके लिए निर्माता पैरामाउंट पिक्चर्स की आलोचना भी हुई, लेकिन कुछ लोगों ने तारीफ भी की... खैर, दोनों ही तरह की प्रतिक्रियाएं देने वाले इस 'मज़ाक' के वीडियो को जमकर देख रहे हैं, और इसे वायरल किए हुए हैं... सिर्फ तीन दिन पहले, यानी 23 जनवरी को यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, सो, एक बार आप भी देखिए...



अब जब आपने यह वीडियो देख लिया है, तो नीचे कमेंट लिखकर हमें यह बताना मत भूलिएगा कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं... और हां, फिल्म 'रिंग्स' अमेरिका में 3 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com