नहाते समय नाचते हुए गोरिल्ला का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
नहाते वक्त गुनगुनाना तो आम आदतों में शुमार है. हममें से ज्यादातर लोग नहाते समय गाना गुनगुनाना पसंद करते हैं. मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'पति पत्नी और वो' का गाना 'ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए गाना आए या न आए गाना चाहिए' नहाते समय लगभग हर किसी की जुबान पर होता है. लेकिन इंसान और जानवरों की आदतें अलग होती हैं. हालांकि गोरिल्ला और इंसान के डीएनए में काफी हद तक समानता पाई जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला को नहाते समय जमकर डांस करते देखा जा सकता है.
यह पहला मौका नहीं है जब जोला का 'पानी प्रेम' सामने आया है. इससे पहले 2011 में भी जोला का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि उस समय वह टब में नहीं, बल्कि एक कमरे में पानी के बीच छपक-छपक कर नाचते हुए देखा गया था.
Advertisement
Advertisement