
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते हैं. दुल्हन का डांस से लेकर बारात के डांस तक कई वीडियो वायरल हुए हैं. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बारात में दूल्हे ने शानदार डांस किया. दोस्तों के साथ मिलकर दूल्हे ने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस किया. हर कोई ये वीडियो पसंद कर रहा है. बाराती डांस के बिना हर शादी अधूरी है. बग्गी में बैठे दूल्हे ने वहीं डांस शुरू कर दिया और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया.
यह भी पढ़ें
2 लाख रुपये लेकर रिश्तेदार ने नाबालिग की अधेड़ से करा दी जबरन शादी, दूल्हा समेत 6 गिरफ्तार
पाकिस्तान में महिला ने दूल्हे को गिफ्ट में दी AK-47 गन, IPS बोला- 'हमारे पड़ोसियों की मानसिकता...' - देखें Video
Grooming Kit For Ladies: रोज़ाना इस्तेमाल की ऐसी 10 चीजें जो आपको अपनी ग्रूमिंग किट में जरूर रखनी चाहिए
VIDEO: कौवे कर रहे थे चील पर हमला, Sachin Tendulkar ने ऐसे बचाई जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' का गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाना बजा तो दूल्हा अचानक खड़ा हो गया और डांस करने लगा. वहीं दूर खड़े दोस्त भी बारात में शामिल हो गए. जिसके बाद 'साजन जी घर आए' गाने पर भी डांस किया. सोशल मीडिया पर ये डांस काफी वायरल हो रहा है.
'हेलो फ्रेंड्स चाय पी लो' वाली आंटी का मुंबई पुलिस ने लिया सहारा, दिया ये मैसेज
देखें वीडियो-